अमेरिकी टिकटॉकर ने लव लॉक खोलने के लिए तय किया 6,000 मील का सफर, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिकी टिकटॉकर ने 6000 मील की यात्रा करके नामसन टावर पर लव लॉक को खोला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उसने बताया है कि अपने एक्स प्रेमी के साथ उसने साल 2019 में लव लॉक बांधा था.
![अमेरिकी टिकटॉकर ने लव लॉक खोलने के लिए तय किया 6,000 मील का सफर, वीडियो हुआ वायरल Viral: American Ticket Locker set 6,000 miles to open Love Lock, video goes viral अमेरिकी टिकटॉकर ने लव लॉक खोलने के लिए तय किया 6,000 मील का सफर, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/355a47d3a0b1041478306dd2f2e96bb4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉस एंजिल्स में रहने वाली टिकटॉकर कासी युंग ने हाल ही में लॉस एंजिल्स से दक्षिण कोरिया के सियोल तक 5,953 मील की यात्रा की है. उसने ऐसा एक पुराने लव लॉक को हटाने के लिए किया, जिसे उसने और उसके पूर्व प्रेमी ने मिल कर साल 2019 में नामसन टावर पर बांधा था. 23 साल की युंग ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा का वीडियो पोस्ट किया था, जिसे अब तक 4.5 मिलियन बार देखा जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक नामसन टावर को एन सियोल टावर के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर रंग बिरंगे ताले लगे हुए हैं. ये दो लोगों के प्यार का प्रतीक माना जाता है. दरअसल युंग का टिकटॉक वीडियो विमान शुरू होता है, फिर वो हवाई अड्डे से निकलते हुए और एक स्टोर में तार कटर की एक जोड़ी खरीदने के लिए जाती है, जिसके बाद युंग नामसन टॉवर के लिए एक बस में बैठती है, जहां वो एक टिकट खरीदती है और अंत में उस क्षेत्र में पहुंचती है जहां उसने अपना ताला बांधा था. युंग के मुताबिक सैकड़ों तालों में से अपना ताला खोजने में उसे 30 मिनट का समय लगा था. और आखिरकार वो अपना ताला खोलने में सफल रही.
युंग को है डांस का शौक
जानकारी के मुताबिक युंग ने टावर से अपने ताले को हटाने के लिए दक्षिण कोरिया की पूरी यात्रा नहीं की थी, बल्कि वो डांसिंग करियर बनाने के लिए सियोल जा रही थी और उसे याद आया कि जब वो यात्रा की योजना बना रही थी, तो उसने और उसके एक्स ने टॉवर पर ताला बांधा था, इसलिए उसने ताले को खोलने का फैसला किया.
फैंस ने की तारीफ
युंग के टिक टॉक फैंस ने उनका वीडियो देख कर उनकी खूब प्रशंसा की है. जहां एक व्यक्ति ने लिखा कि वो पेरिस में छोड़े गए प्रेम लॉक के साथ भी ऐसा ही करना चाहेंगे, तो दूसरे ने इसे अच्छा काम बताया.
इसे भी पढ़ेंः
गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, जानिए क्या है हेल्थ अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)