आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वायरल विज्ञापन, महामारी के दौरान सकारात्मकता लाने का दिया संदेश
बिजनेसमैन आनंद ने कोविड संकट के दौरान जीवन में सकारात्मकता और आशा का प्रसार करने के लिए कोका कोला के विज्ञापन को साझा किया. आनंद महिंद्रा ने कोका कोला कंपनी का विज्ञापन जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस विज्ञापन के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि दुनिया भर के लोगों ने संकट के दौरान एक दूसरे की मदद की है. ये विज्ञापन भारत में लगातार हो रही मौतों से शोक में डूबे लोगों को नई उम्मीद देने का काम करेगा.
मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने मानव जाति को समर्पित एक विज्ञापन शेयर किया है. इस विज्ञापन को काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल जहां एक तरफ कोविड की दूसरी लहर की मार भारत झेल रहा है उसने सब लोगों को निराशा के अंधकार में ढ़केल दिया है. हर गुजरते दिन के साथ इंसान यहां अपनी हिम्मत खो रहा है, लेकिन आनंद महिंद्रा के इस विज्ञापन को देखने के बाद लोगों को थोड़ी हिम्मत जरूर मिली है.
आनंद महिंद्रा ने कोका कोला कंपनी का विज्ञापन जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस विज्ञापन के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि दुनिया भर के लोगों ने संकट के दौरान एक दूसरे की मदद की है. ये विज्ञापन भारत में लगातार हो रही मौतों से शोक में डूबे लोगों को नई उम्मीद देने का काम करेगा.
विज्ञापन में है क्या खास?
कोका कोला विज्ञापन दुनिया भर के विभिन्न परिदृश्यों का एक समूह है, जिसमें शिक्षक, स्वास्थ्य सेवाकर्मी और चिड़ियों के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि कैसे मुश्किल समय में भी हम एक दूसरे की मदद करते हैं. इस विज्ञापन में बताया गया है कि कैसे स्वार्थ के बदले हमारी मदद के लिए हजारों निस्वार्थ व्यक्ति आते हैं, जहां एक तरफ सब स्कूल बंद है तो वहीं ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, इंसानों की खामोशी के बीच चिड़ियों का गीत है, और जहां बात विभाजित करने की आती है तो मानवीय आत्मा एकजुट हो जाती है.
आनंद ने दिया प्यारा सा कैप्शन
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा 'आशावाद, एक सार्वभौमिक धर्म जिसे हम सभी अपना सकते हैं, धन्यवाद कोका कोला'. आनंद महिन्द्रा द्वारा इस वीडियो शेयर पर कोका कोला ने आनंद को धन्यवाद दिया. साथ ही ट्विटर यूजर्स ने आनंद के इस ट्वीट की सहारना की.
इस यूजर ने ट्वीट की सहारना की
इस यूजर ने भी की सहारना
इसे भी पढ़ेंः
शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने दादी नीलिमा के लिए लिखी चिट्ठी, कहा- वक्त मिलते ही कॉल करना