कौन है बिहार का टार्जन? रफ्तार ऐसी कि याद आ जाएंगे उसैन बोल्ट, देखें वीडियो
Viral Video: इस लड़के की रफ्तार के आगे थार और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी कारें भी पानी भरती दिखाई दे रही है. आइए आपको भी बताते हैं क्यों हैं राजा यादव इतने ज्यादा चर्चा में.
![कौन है बिहार का टार्जन? रफ्तार ऐसी कि याद आ जाएंगे उसैन बोल्ट, देखें वीडियो Viral bihar man People are addressing Raja Yadav of Bihar as Tarzan of India video goes viral कौन है बिहार का टार्जन? रफ्तार ऐसी कि याद आ जाएंगे उसैन बोल्ट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/c0ed286f5deb87ea64bb03ec1c43bde31730812120547855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: टार्जन और उसैन बोल्ट को तो आपने कई बार देखा होगा. इसमें से टार्जन एक काल्पनिक पात्र है तो वहीं उसैन बोल्ट एक वक्त पर दुनिया के सबसे तेज धावक रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक बिहारी लड़का वायरल हो रहा है जिसमें आपको टार्जन और उसैन बोल्ट का कॉम्बो देखने को मिल जाएगा. इस लड़के की रफ्तार के आगे थार और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी कारें भी पानी भरती दिखाई दे रही है. आइए आपको भी बताते हैं क्यों हैं राजा यादव इतने ज्यादा चर्चा में.
टार्जन की याद दिलाता बिहार का ये लड़का
बड़े होते वक्त, हर कोई फेमस टार्जन को जानता था - एडगर राइस बरोज का काल्पनिक पात्र, जिसे अफ्रीकी जंगल में बंदरों ने पाला था - जो बेजोड़ रफ्तार और चपलता के साथ पेड़ों पर झूलता था. लेकिन आज, इंटरनेट पर बिहार के राजा यादव के रूप में एक टार्जन मौजूद है, जिसकी ताकत और एथलेटिक स्किल ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब राजा यादव सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो चुके हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
थार और स्कॉर्पियो जैसी कारें इसकी रफ्तार के आगे पानी भरती हैं
"बिहार टार्जन" के नाम से मशहूर राजा के वीडियो में रफ्तार और शक्ति का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जिससे लोग हैरान रह जाते हैं. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले राजा यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट राजा यादव फिटनेस पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह थार और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी से आगे निकलते नजर आ रहे हैं. हर पोस्ट में उन्हें टार्जन की याद दिलाते हुए दौड़ते, ट्रेनिंग लेते और अपनी लिमिट को आगे बढ़ाते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को raja_yadav_fitness नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस बंदे को बड़े प्लेटफार्म की जरूरत है. एक और यूजर ने लिखा...भाई तू मस्त है, मेहनत जारी रख. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारत का टार्जन और उसैन बोल्ट.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)