मां ने मरा हुआ माना तो पिता ने फेरा मुंह, 22 साल के इस लड़के पर इतना कर्ज, जितना लोग ताउम्र नहीं कमा पाते
Viral Video: छोटी उम्र में यह लड़का इतना परेशान हो गया कि उसे आत्महत्या तक के बारे में सोचना पड़ गया. आपको बता दें कि इस लड़के पर इतना कर्जा है जितना कोई सारी जिंदगी नौकरी करके भी नहीं कमा सकता.
ऑनलाइन गेमिंग और फेंटेसी ऐप्स किस कदर खतरनाक और जानलेवा हो सकते हैं शायद इसका अंदाजा आपको सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर हो जाए. जहां एक 22 साल के लड़के को ऑनलाइन गेमिंग ने ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया कि उसे आत्महत्या तक के ख्यालात आने लगे. जी हां. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि इतनी छोटी उम्र में यह लड़का इतना परेशान हो गया कि उसे आत्महत्या तक के बारे में सोचना पड़ गया. आपको बता दें कि इस लड़के पर इतना कर्जा है जितना कोई सारी जिंदगी नौकरी करके भी नहीं कमा सकता.
22 साल के हिमांशु पर है 96 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज
ऑनलाइन गेमिंग के चलते एक लड़के की जिंदगी इस तरह बदल गई कि उसने खुद नहीं सोचा होगा कि जिंदगी के इतने बुरे दौर का सामना इतनी सी उम्र में करना पड़ेगा. जी हां, कथित तौर पर बिहार के रहने वाले हिमांशु मिश्रा को ऑनलाइन गेमिंग की लत ऐसी लगी कि आज उस पर 96 लाख रुपये से भी ज्यादा का कर्जा है. यह कर्जा हिमांशु ने घर वालों के साथ और पहचान वालों के साथ धोखाधड़ी करके अपने ऊपर लाद लिया है, और इसकी इकलौती वजह है ऑनलाइन गेमिंग, जिसके चलते हिमांशु को सुसाइड करने तक की नौबत आन पड़ी. हिमांशु ने हाल ही में एक नुक्कड़ शो में आकर अपना दर्द लोगों के सामने रखा था और इसके बाद वो शालिनी कपूर के पॉडकास्ट में आए जहां उन्होंने अपने ऊपर चढ़े कर्जे की पूरी कहानी सुनाई.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: गरीब रथ ट्रेन के एसी कोच में निकला सांप, यूजर्स ने ले लिए एल्विश यादव के मजे
मां का अकाउंट कई बार धोखे से किया खाली
हिमांशु मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए सबसे पहले मां के अकाउंट से पैसे निकाले शुरू किए. जब भी घाटा होता तो हिमांशु इस आस में दोबारा गेम खेलता कि इस बार फायदा होगा. लेकिन जुए के इस दलदल में हिमांशु धंसता चला गया और नौबत घर वालों के पैसों की चोरी की आ पड़ी. हिमांशु ने कभी मां के अकाउंट से 28 हजार रुपये निकाले, तो कभी पिता के खाते से 88 हजार. इस दौरान बीटेक के लिए जमा की हुई फीस को भी हिमांशु ने ऑनलाइन जुएं में गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो
दोस्त की बहन की शादी के पैसों से भी खेला जुआ
हिमांशु ने बताया कि दिल्ली में एक पहचान वाले शख्स से पहले 20 हजार रुपये उधार लेकर उसे दोगुने करके वापस दे दिए, इसलिए शख्स ने भरोसा करके अपना फोन ही मुझे दे दिया. इसके बाद मैं हारता गया और उस शख्स के अकाउंट से पैसा निकाल कर घाटे को कवर करने की कोशिश करता रहा. यह पैसे उस शख्स ने अपनी बहन की शादी के लिए रखे थे.
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
इंटरनेट पर बंटे यूजर्स
वीडियो को Shalini Kapoor नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक 33 हजार लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा....यह लड़का सच बोल रहा है, इसकी मां बिहार के बांका जिले में सरकारी शिक्षिका है. एक और यूजर ने लिखा....इतना कर्जा है तो कोई इतिहास दिखा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ नहीं ये मजे लेने और वायरल होने आया है.
यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा