Trending Video: दुनिया गोल है, इतिहास इसका करोड़ों अरबों साल पुराना है. कई राज ऐसे हैं जिनका खुलना अभी बाकी है. दुनिया में रहस्यमयी चीजों की कमी नहीं है, कई  राज डरावने हैं तो कई राज चौंकाने वाले हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला राज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आज से करीब 440 साल पहले यानी साल 1582 में 10 दिन कम थे. सोशल मीडिया पर 1582 के अक्टूबर महीने के कैलेंडर की तस्वीर वायरल हो रही है, इसे लेकर रहस्यमयी राज का पर्दाफाश किया है एक इंस्टाग्रामर ने. आइए आपको बताते क्या है पूरी कहानी.


4 अक्टूबर के बाद सीधे 15 अक्टूबर


इंस्टाग्राम पर @real_ruths नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जाता है, इसे कैप्शन दिया जाता है.." आज की तारीख गलत है. आगे वीडियो में शख्स ने बताया कि साल 1585 से लेकर आजतक की जो तारीख है उसमें 10 दिन कम हैं और हम लोग 11 दिन आगे चल रहे हैं. मैं आपको इसका सबूत दे सकता हूं. आगे शख्स ने कहा कि अगर आप अपने फोन का कैलेंडर खोलेंगे तो 1582 के अक्टूबर माह को देखकर हैरान रह जाएंगे. इस कैलेंडर में 4 अक्टूबर के बाद सीधे 15 अक्टूबर दिखाया गया है. आखिर ये 10 दिन गए तो गए कहां. ये मैं नहीं जानता लेकिन आप लोग चाहें तो कैलेंडर चेक कर सकते हैं.


देखें वीडियो






वजह हैरान कर देगी


अगर आप भी अपने फोन के कैलेंडर में 1582 साल में जाएंगे तो आपको दिखेगा कि अक्टूबर महीने से 4 के बाद सीधे 15 अक्टूबर दिखाया गया है. इसका स्पष्ट कारण तो शायद ही किसी को मालूम हो लेकिन कहा जाता है कि इस समय दुनियाभर में ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता था. ये कैलेंडर साल 1582 में पोप ग्रेगोरी 8 के नाम पर बनाया गया था. जबकि 1582 से पहले जूलियस सीजर के नाम पर जूलियन कैलेंडर चलता था. इस समय चार साल में एक लीप ईयर होता था. इस कारण से धरती के घुमाव की जो तुलना होती थी उल हिसाब से इस कैलेंडर में 10 दिन ज्यादा जुड़ जाते थे. कैलेंडर की इस कमी को पूरा करने के लिए ग्रेगोरियन कैलेंडर बनाया गया था. पोप ग्रेगोरी ने जब नया कैलेंडर बनाया तो उन्होंने अपने कैलेंडर में 10 दिन कम कर दिए. इसी वजह से 4 अक्टूबर के बाद सीधे 15 अक्टूबर को रखा गया. 


यूजर्स ने बताई अलग-अलग वजह


realt_ruths नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 11.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 5 लाख 24 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स वीडियो को लेकर अलग अलग मत रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...1582 में 11 दिन कम होने का कारण ग्रेगोरियन कैलेंडर में सुधार करना था. एक और यूजर ने लिखा...यह केवल उस समय की गलती है इसे इतना सीरियस ना लिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह कैलेंडर ग्लिच है, आगे बढ़ो.


यह भी पढ़ें: Video: दो पेग लगाकर पीसीआर से सटा दी बाइक, यूजर्स बोले- पुलिस भी खतरे में है अब!