पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब एक लोकप्रिय पत्रकार हैं. जो अपनी पत्रकारिता के दौरान शुरू के दिनों में साल 2009 में कराची से रिपोर्टिंग करते समय लड़खड़ाए गये थे और इनका लड़खड़ा जाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसकी वजह से वो फेमस हो गये थे. जिसके बाद साल 2015 में निर्माता कबीर खान ने अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में चांद नवाब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दिया. जिसको फिल्म में काफी पसंद किया गया था. वहीं अब इस हफ्ते की शुरुआत में रिपोर्टर चांद नवाब ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का इंटरव्यू लिया जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल कर दिया है और ये क्लिप आपको नवाजुद्दीन के किरदार की याद दिला देगी.


पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया वीडियो
पत्रकार नायला इनायत ने नया वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया. दरअसल चांद नवाब एआरवाई न्यूज़ के लिए काम रहते हैं और उसी चैनल की तरफ से आरिफ अल्वी का इंटरव्यू लेने गए थे. वहीं अपनी बातचीत के दौरान चांद नवाब ने आरिफ अल्वी के साथ पाकिस्तान के विकास पर चर्चा की. वहीं वीडियो शेयर करने के साथ नायला ने कैप्शन में लिखा 'चांद नवाब ने रविवार को राष्ट्रपति अल्वी का गोल्फ खेलते हुए इंटरव्यू लिया, राष्ट्रपति अल्वी ने नवाब को बधाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान तरक्की कर रहा है और सबका दिल उसमें लगा है'. चांद नवाब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा  है.


 





कौन है चांद नवाब?:
चांद नवाब पाकिस्तान के एक लोकप्रिय पत्रकार हैं. जो एआरवाई न्यूज के लिए काम करते हैं. इससे पहले वो कराची स्थित इंडस न्यूज़ के लिए काम कर रहे थे. लेकिन वो फेमस साल 2009 में अपनी रिपोर्टिंग के दौरान हुए जब कराची में एक पीटीसी करते हुए वो लड़खड़ा गए थे उनका वो वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को चांद नवाब का किरदार दिया गया. बतादें कि  बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सलमान खान, करीना कपूर खान और हर्षाली मल्होत्रा ​​मुख्य भूमिकाओं में थे.


 

इसे भी पढ़ेंः


क्या पश्चिम बंगाल चुनाव से हट गए हैं एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी-टीएमसी में फायदा किसका? Uncut


OnePlus 9 Pro: क्या है Hasselblad कैमरा?