लालच बुरी बला: ऑनलाइन शॉपिंग में ऑर्डर किया 'बेहद सस्ता आईफोन', डिलीवरी में कॉफी टेबल
एक टीनएजर लड़के ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ई कॉमर्स वेबसाइट से iPhone का ऑर्डर दिया था लेकिन ऑर्डर की डिलीवरी होने पर उसमें से एक कॉफी टेबल निकली जिसे देखकर लड़का काफी नाराज हो गया.
![लालच बुरी बला: ऑनलाइन शॉपिंग में ऑर्डर किया 'बेहद सस्ता आईफोन', डिलीवरी में कॉफी टेबल Viral: Coffee table found instead of iPhone through online shopping. See photos लालच बुरी बला: ऑनलाइन शॉपिंग में ऑर्डर किया 'बेहद सस्ता आईफोन', डिलीवरी में कॉफी टेबल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26155216/iphone-coffee-table.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी चल गया है. हर शख्स घर बैठे ही शॉपिंग करना पसंद कर रहा है, पर क्या हमेशा हम जो ऑनलाइन सामान मंगाते हैं हमें वही मिलता है? नहीं कई बार हमारे पास ऑर्डर की जगह दूसरा सामान आ जाता है. थाइलैंड में रहने वाले एक टीनएजर लड़के के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
दरअसल लड़के ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए iPhone 8 का ऑर्डर दिया था लेकिन जब ऑर्डर की डिलीवरी हुई तब iPhone 8 की जगह हूबहू iPhone 8 जैसी एक बड़ी सी कॉफी टेबल निकली. मोबाइल की जगह टेबल को देखकर लड़का काफी नाराज हुआ और उसने कॉफी टेबल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसमें उसने बताया कि ये टेबल उसकी हाईट से थोड़ी से छोटी है और उसने iPhone 8 का ऑर्डर सस्ती कीमत होने के चलते दिया था.
iPhone जैसी कॉफी टेबल:
लड़के ने सोचा था कि वो ई-कॉमर्स वेबसाइट से iPhone को बहुत ही सस्ते दाम में खरीद रहा है, लेकिन ऑर्डर घर आया तो वो हैरान रह गया. लड़के ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि ये सफेद रंग की टेबल वास्तव में iPhone 8 के जैसी ही है. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कोई भी पहली बार इसे देखकर धोखा खा सकता है.
लड़के के साथ नहीं हुई धोखाधड़ी:
जानकारी के मुताबिक ये कोई धोखाधड़ी का मामला नहीं है. दरअसल लड़के ने जल्दबाजी में कॉफी टेबल का ऑर्डर दे दिया और उस पर लिखा पूरा मैटर नहीं पढ़ा. जबकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कथित तौर पर लिखा हुआ था कि ये एक iPhone के आकार की कॉफी टेबल है.
इसे भी पढ़ेंः
कोविड 19 : भारत पर अब यूके, साउथ अफ्रीका, ब्राजीलियन वैरिएंट का खतरा, लॉकडाउन की तैयारी शुरू | Uncut
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)