Dog Viral Video: इंटरनेट की दुनिया को समझ पाना बड़ा ही मुश्किल है. यहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया की मदद से कई लोगों की रातों-रात जिंदगी बदल जाती है. ऐसा केवल इंसानों के साथ नहीं हो रहा है बल्कि जानवरों के साथ भी हो रहा है. इस बीच ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डॉग अपनी प्रतिभा या टैलेंट की वजह से नहीं बल्कि अपने लाइफ स्टाइल के वजह से वायरल हो रहा है. इस डॉग का लाइफ स्टाइल देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
कनाडा में रहता है बाओ
वायरल हो रहे डॉग का नाम बाओ है, ये कनाडा के टोरंटो शहर का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर ये डॉग इन दिनों सुर्खियां बटौर रहा है. इस डॉग की आप सोशल सोशल मीडिया पर फैंस की संख्या देख चौक उठेंगे और कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है.
लाखों में हैं चाहने वाले
तीन साल का है बाओ. चिनहुआहुआ नस्ल के डॉग का इंस्टाग्राम अकाउंट है. इंस्टाग्राम पर इस कुत्ते के 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही बोआ का अपना फेसबुक पेज भी है. बोआ अपनी मालकिन के साथ दुनियाभर में घूमता है. बोआ मेक्सिको से लेकर पेरिस तक घूम चुका है. इतना ही नहीं बोआ का अपना वाडरोब भी है. बोआ के मालकिन का नाम Xa Thi Ngoc Tran है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बोआ को महामारी के समय गोद लिया था. वह बोआ का अकाउंट संभालने से लेकर सारा छोटा-बड़ा काम करती हैं.
इस नाम से है बाओ का अकाउंट
बोआ का इंस्टाग्राम अकाउंट @baothechi नाम से है. जिसपर पर उसके लाइफ स्टाइल से जुड़े वीडियो शेयर होते रहते हैं. हर वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं. बोआ ब्रांड का प्रचार भी करता है जिसके लिए वो लाखों चार्ज करता है .
ये भी पढ़ें- Video: 'मंत्रों का मजाक है...', पंडित जी के शादी कराने का तरीके देख भड़के इंटरनेट यूजर्स