(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral : मिट्टी के दलदल में फंसा हाथी, अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से बचाई जान, देखें वीडियो
इंटरनेट पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मादा हाथी को वन अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से मिट्टी के दलदल से बाहर निकाला है.
कर्नाटक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व के मोलेयूर रेंज से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रही मादा हाथी मिट्टी के दलदल में फंसी हुई है और खुद को इस दलदल से निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है. जिसके बाद अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से हाथी को दलदल से उठने में मदद की और हाथी धीरे धीरे दलदल से बाहर निकल सकी.
बांदीपुर टाइगर रिजर्व ने रविवार को ये क्लिप ट्विटर पर शेयर की थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स अधिकारियों की खूब सराहना कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में नजर आ रही मादा हाथी मिट्टी में फंसने की वजह से हिल डुल भी नहीं पा रही थी. उसने कई बार पैर उठाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही, जिसके बाद अधिकारियों ने हाथी को धीरे धीरे जेसीबी से धक्का दिया और मादा हाथी मिट्टी से बाहर निकल आई.
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
बांदीपुर टाइगर रिजर्व ने ट्विटर पर रविवार को वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है कि 'बांदीपुर टाइगर रिजर्व के मोलेयूर रेंज में ताजा मिट्टी के दलदल में फंसी मादा हाथी को सफलतापूर्वक बचाया गया'.वहीं भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडेय ने भी वीडियो ट्वीट किया और कहा 'कभी कभी गलत मुद्रा और भारी वजन की वजह से एक हाथी असहाय बन जाता है, मादा हाथी की समय पर मदद करने के लिए @Bandipur_TR के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद, वो थक चुकी थी, इस बचाव में शामिल सभी को बधाई'.
यूजर्स ने अधिकारियों की सराहना की
बांदीपुर टाइगर रिजर्व का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने हाथी को बचाने के लिए अधिकारियों की सराहना की है. एक यूजर ने कहा थोड़ी सी मदद से बहुत फर्क पड़ सकता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वो भूखी लग रही है.
इस यूजर ने जेसीबी चालक को धन्यावाद कहा
इस यूजर ने टीम के काम की सहारना की
इस यूजर ने भी टीम के काम की तारीफ की
इसे भी पढ़ेंः
फेसबुक फ्रेंड ने युवती के साथ की हैवानियत, अपहरण कर 25 लोगों ने किया गैंगरेप