बिजनेसमैन और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के लिए इंटरनेट सेंसेशन बने रहना आम बात हो गई. अक्सर वो किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस बार भी उनकी एक तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में एलन एक कार के पास हाथ में साइन बोर्ड लिए मायूस से खड़े हुए हैं जिसमें बैंकरप्ट लिखा हुआ है. इंटरनेट पर इस तस्वीर को 'दशक की तस्वीर' कहा गया है. दरअसल  उनकी ये तस्वीर अभी की नहीं है बल्कि 3 साल पहले 2018 की है. तब इस तस्वीर को खुद टेस्ला के मालिक ने ट्विटर पर अप्रैल फूल डे के दिन अपने फैंस के साथ प्रैंक करने के लिए शेयर की थी. अब एक बार फिर से ट्विटर पर वायरल हो रही है और इसे दशक की महान तस्वीर माना जा रहा है. वहीं यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.


दोबारा किसने शेयर की तस्वीर


इस बार ये तस्वीर सिलिकॉन वैली के टेस्ला ओनर ने 2 अप्रैल को साझा की है. साथ ही में पोस्ट के साथ कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है 'दशक की सबसे प्रतिष्ठित तस्वीर को मॉडल 3 के प्रोडक्शन के साथ शेयर किया जा रहा है'. वहीं इस तस्वीर को हजारों लाइक और रीट्वीट मिल चुके हैं. जिसमें खुद एलन ने इस पोस्ट पर दो लाफिंग इमोजी बनाए हैं.


 





एलन ने इस पोस्ट पर दो लाफिंग इमोजी बनाए हैं.





कौन हैं एलन मस्क


एलन मस्क एक उद्योगपति, औद्योगिक डिजाइन और इंजीनियर हैं. वो स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का इलेक्ट्रिक कार बनाने के अलावा सपना भविष्य में मंगल ग्रह पर मनुष्यों के एक बेस को बनाने का है.


इसे भी पढे़ें


In Pics: देर रात सैटिन ड्रेस में घर से निकलीं ये अभिनेत्री, देखता रह गया एक-एक शख्स


क्या Rahul Vaidya ने चोरी-छिपे कर ली है गर्लफ्रेंड Disha Parmar से शादी? वायरल हो रही तस्वीरें