Trending News: आज का समय सोशल मीडिया का है, सोशल मीडिया पर लोग अपने जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी बात को शेयर करने लगे हैं. पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ लोग किसी भी तरह कि बात को सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं चूकते. कॉर्पोरेट सेक्टर में कर्मचारियों के शोषण की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर आपने देखी होंगी. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक कर्मचारी ने अपने बॉस से परेशान होकर अपनी व्यथा को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक कर्मचारी ने अपने और अपने बॉस की चेटिंग का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल पोस्ट में.
पैर में चोट लगने पर मांगी थी छुट्टी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने बॉस से छुट्टी ना मिलने पर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर उतारता दिखाई दे रहा है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपने बॉस से अपने पैर पर चोट लगने के कारण छुट्टी मांगी, जिस पर बॉस ने उसे छुट्टी देने के लिए मना कर दिया और उसे खरी खोटी सुना दी. पोस्ट में शख्स ने लिखा कि उसका लिगामेंट फटने की वजह से उसने बॉस को छुट्टी का कहा, और कहा कि डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है.
देखें पोस्ट
आगे शख्स ने अपने बॉस से कहा कि मैं जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट भी ऑफिस में जमा करवा दूंगा, लेकिन बॉस ने उसे खरी खोटी सुना कर यह कहते हुए मना कर दिया कि वह एक छोटे से काम को भी मुश्किल बना रहा है, और मंगलवार को मैं खुद बिजी हूं इसलिए तुम्हें छुट्टी नहीं दे सकता. शख्स ने कहा कि मैं फुल टाइम स्टाफ हूं, हमने तीन दिन काम करने के लिए एक और आदमी को काम पर रखा हुआ है, लेकिन उसने तुरंत एक को काम पर से हटा दिया. वह केवल प्रोजेक्ट वर्क करता था. हमने इसके लिए एक और आदमी को काम पर रखा हुआ था, लेकिन वो भी बीमार पड़ गया इस वजह से उसका काम भी मैं ही कर रहा था, और काम करते हुए मेरा टखना घूम गया. इससे मैं लंगड़ाकर चलने लगा. इस पर जब मैंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी. जब मैंने इसे लेकर बॉस से छुट्टी मांगी तो मेरे साथ कीड़े जैसा व्यवहार किया गया.
यूजर्स के रिएक्शन
पोस्ट को R/antiwork नाम के रेडिट अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा...अरे नहीं, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई चोट लगने की. काम ज्यादा जरूरी है, जीवन गया भाड़ में. एक और यूजर ने लिखा...मैं ज्यादा पैसा कमाने के बजाए अपना पैर सही सलामत रखना पसंद करुंगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा अगर यही चोट बॉस को लगी होती तो क्या तब भी वो काम करता, क्या मूर्खता है. चोट लगने पर काम पर ध्यान कौन दे पाता है.
यह भी पढ़ें: Video: जमीन पर सो रहे कुत्ते से गलती से टकराया हाथी...इसके बाद हाथी ने जो किया,देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप