सुंदर दिखने के लिए ये लड़की चेहरे पर लगाती है अपना मल, डॉक्टर भी हैरान
31 साल की डेबोरा पिक्सोटो पेशे से एक मॉडल हैं. सुंदर दिखने के लिए वह ऐसे-ऐसे काम करती हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.
![सुंदर दिखने के लिए ये लड़की चेहरे पर लगाती है अपना मल, डॉक्टर भी हैरान viral face mask this girl applies her own potty on her face even doctors are surprised potty facemask सुंदर दिखने के लिए ये लड़की चेहरे पर लगाती है अपना मल, डॉक्टर भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/edb3f50e9e4855dbf2eeabe74c5f59e71723304787444617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए इंसान क्या-क्या नहीं करता. तरह-तरह के फेसपैक लगाता है, विटामिन्स की गोलियां खाता है. कई तरह की क्रीम लगाता है. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई इंसान अपना चेहरा निखारने के लिए अपने चेहरे पर अपना मल लगाती हो. ये सच है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी औरत ऐसा कर रही है.
कौन है ये महिला
हम जिस महिला की बात कर रहे हैं वह ब्राजील की रहने वाली है. 31 साल की डेबोरा पिक्सोटो पेशे से एक मॉडल हैं. सुंदर दिखने के लिए वह ऐसे-ऐसे काम करती हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. 31 साल की ये महिला अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए उस पर अपना मल यानी पॉटी लगाती है. आपको ये सोच कर भी घिन आ रही होगी, लेकिन ये महिला ना सिर्फ ऐसा काम करती है, बल्कि अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर करती है.
कहां से आया ये ख्याल
जब मीडिया ने इस मॉडल से बात किया और जानना चाहा कि आखिर उसे ऐसा करने का ख्याल कहां से आया तो लड़की ने कहा कि उसने ये तरीका इंटरनेट पर पढ़ा था. लड़की का कहना था कि ऐसा करने से ना सिर्फ वह अपने चेहरे को खूबसूरत बनाती है, बल्कि अपनी बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम सकती है. डेबोरा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
डॉ. क्या कहते हैं
वायरल होते इस वीडियो को लेकर लंदन के कैडोगन क्लिनिक में सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ डॉ. सोफी मोमन ने कहा कि यह सबसे बुरा है. ऐसा करना चेहरे के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं है. बल्कि इसकी वजह से आपके चेहरे पर कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस बढ़ जाएंगे जो आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लोग ऐसा वायरल होने के लिए करते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया से पैसे कमाने के चक्कर में और वायरल होने के चक्कर में लोग तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन उनको पता नहीं है कि इस तरह की चीजों से ना सिर्फ वो अपनी सेहत खराब करेंगे, बल्कि लोगों का हेट भी आकर्षित करेंगे. डेबोरा के इस वीडियो पर लोगों ने भर भर कर गालियां दी हैं और उनके बारे में बुरा-बुरा लिखा है.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक वाले मामलों में कौन सा जज सुनाता है फैसला? जानें फोगाट मामले में कहां हो रही सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)