रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं. कोरियोग्राफर धनश्री ने एक बार फिर मंगलवार को अमेरिकी रैपर सोल्जा बॉय के फेमस गाने 'शी मेक इट क्लैप' पर डांस करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में धनश्री आरसीबी की लाल जर्सी और नीली हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड जींस पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से घर पर सुरक्षित रहने का भी आग्रह किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'शी मेक इट क्लैप', कुछ ऐसा जो अपलोड होने का इंतजार कर रहा था, #staysafe. वहीं इस क्लिप को चार घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. वहीं इससे पहले मदर डे पर 9 मई को धनश्री ने अपनी मां वर्षा वर्मा का एक डांस वीडियो भी पोस्ट किया था और साथ ही चहल और क्रिकेटर शिखर धवन की कई तस्वीरें भी पोस्ट की थी.
मदर्स डे पर शेयर किया था मां का वीडियो
धनश्री ने अपनी मां का डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'मां मेरे पास आपकी बहुत सारी प्यारी तस्वीरें हैं, लेकिन ये डांस बताता है कि कैसे आप मेरे जीवन में खुशियां लाती हैं, मेरी सभी सुपर महिलाओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं, सब कुछ के लिए धन्यवाद'.
धनश्री आरसीबी को करती हैं चीयर
इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण के निलंबन से पहले धनश्री को अक्सर आरसीबी और चहल के लिए चीयर करते हुए देखा जाता था. वहीं 4 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई खिलाड़ियों और स्टाफ के केविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं इस साल की शुरुआत में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान आरसीबी ने तीन अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के साथ पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था.
इसे भी पढ़ेंः
बिहार: एसटीएफ ने दो हथियार तस्करों को दबोचा, अर्धनिर्मित हथियार समेत अन्य सामान बरामद
स्टार किड्स पर मल्लिका शेरावत का तंज- मुझे तो अभी भी हर रोल पाने के लिए करना पड़ता है ये काम