Trending Video: दिल्ली मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, आप सोच रहे होंगे कि हम बार-बार एक शब्द को क्यों दोहरा रहे हैं. क्या करें, जिस तरफ देखो उधर केवल दिल्ली मेट्रो के चर्चे हैं, तो नाम तो बार-बार लेना ही पड़ेगा. आए दिन दिल्ली की मेट्रो से कलेश के वीडियो सामने आते रहते हैं, जहां कोई एक दूसरे के बाल नोच रहा होता है, तो कोई लात घूसे चला रहा होता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने फिर से दिल्ली मेट्रो को चर्चा में ला दिया है. जहां दो नौजवान इस कदर एक दूसरे से लड़ रहे हैं मानो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ गया हो.


दिल्ली मेट्रो में फिर से चले लात घूसे


जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स आपस में सीट को लेकर हुई धक्का मुक्की से इतने आहत हो गए कि उन्होंने बारिश के मौसम में लात घूसों की बरसात शुरू कर दी. मेट्रो में बैठे यात्री किसी तमाशे की तरह ये सब देख रहे हैं. बहरहाल गलती इन नौजवानों की भी नहीं है, पूरे देश में जिसे देखो वो सीट की ही तो लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में इन नौजवानों ने भी सीट को पाने के लिए इसी तरह का रास्ता अपना लिया.


देखें वीडियो






जमकर चली लात, मुंह पर मारे घूसे


लात घूसे बरसाते हुए दोनों शख्स ने मानों अपनी आंखें बंद कर ली हो और इस तरह से लात घूसे बरसा रहे हैं जैसे सामने इंसान नहीं, रूई का पुतला हो. दोनों शख्स एक दूसरे की गिरेबान पकड़े हुए हैं. घूसे मारने का जिम्मा एक शख्स ने उठाया है तो लातें दूसरे शख्स ने संभाल ली हैं. आसपास के लोग उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों के सिर पर कुर्सी का भूत सवार है.


बहरहाल, दोनों एक दूसरे में पूरी तरह से खोए हुए हैं और अपनी नफरत का इजहार लात घूसों से कर रहे हैं. ऐसे में एक समझदार शख्स आकर उनसे कहता है कि भाई बहुत हुआ अब रहने भी दो. इसके बाद उन्हें ज्ञान होता है कि वह इंसान हैं, जानवर नहीं.


यूजर्स ने ले लिए मजे


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो के मजे लेते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह दिल्ली मेट्रो में रोज का हो गया है. एक और यूजर ने लिखा...सरकार ऐसे लोगों पर लगाम क्यों नहीं लगाती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेट्रो में सरकार को कोच बढ़ा देने चाहिए.


यह भी पढ़ें: अब 'छपरी' हेयरकट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हो गई लड़ाई, यहां देखें वीडियो