Trending Video: बाजार की भागदौड़ और भीड़ से तो आप अच्छे से वाकिफ होंगे. बाजार में मचा शोर और अपना माल बेचने के लिए चीखते चिल्लाते दुकानदार, लेकिन इन सब में एक दुकान ऐसी भी है जहां न शोर होता है और न ही कोई जबरदस्ती, और वो है मेडिकल स्टोर. लेकिन वायरल वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, क्योंकि बाजार की प्रतिस्पर्धा से अब मेडिकल स्टोर भी अछूते नहीं हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ लाइन में बने 3 से 4 मेडिकल स्टोर के बीच ऐसा कॉम्पिटिशन चल रहा है कि वो दवाएं बेचने के लिए किसी सब्जी और फल वाले की तरह ग्राहकों को बुला रहे हैं.


सब्जी वालों की तरह दवा बेचते दिखे मेडिकल वाले


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मेडिकल स्टोर वालों के बीच प्रतिस्पर्धा का कड़ा रुख देखने को मिल रहा है, जहां दवाएं बेचने के लिए चीख चीख कर ग्राहकों को बुलाया जा रहा है, यह वीडियो देखकर आपको दिल्ली के सरोजनी नगर और सदर बाजार का नजारा याद आ जाएगा. जैसे इन बाजारों में फेरी वाले और दूसरे माल बेचने वाले चीख चीख कर ग्राहकों को बुलाते हैं ठीक वैसे ही ये मेडिकल स्टोर वाले मरीजों को अपनी ओर बुलाकर दवा बेचने के लिए दांव खेल रहे हैं. हालांकि ये नजारा हैरान कर देने वाला है क्योंकि शायद ही किसी ने यह सोचा हो कि दवाएं भी कभी सब्जियों की तरह आवाजें लगा लगाकर बेची जाएंगी.






बुजुर्ग को जबरन दवाएं थोपने की कोशिश, देखकर नहीं रुकेगी हंसी


वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दवाएं खरीदने के लिए मेडिकल का रुख करता है, कि तभी वहां का नजारा देखकर हैरान हो जाता है. कई मेडिकल वाले एक साथ बुजुर्ग ग्राहक को लुभाने के लिए चीख चीख कर लालच देते हैं और कहते हैं कि बाबा यहां से ले जाओ. इन सब में बुजुर्ग शख्स भी हैरान और परेशान हो जाता है और उसे समझ नहीं आता है कि वह दवा लेने आया है या फिर सब्जी खरीदने. बहरहाल, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अजीब पागलपन है! शख्स ने ज्वालामुखी के लावे से जला डाली सिगरेट, यूजर्स बोले डर का माहौल है


यूजर्स ने जमकर लिए मजे


वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे करीब ढाई लाख बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक और रिपोस्ट भी किया है. वीडियो को लेकर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये तो ऐसे बुला रहे हैं जैसे सब्जी मंडी में सब्जी वाले बुलाते हैं. एक और यूजर ने लिखा.....यहां तो जबरदस्ती दवाएं थमाई जा रही हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई दवा वालों का भी धंधा मंदा चल रहा है, ये कैसे हो सकता है.


यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस की तरह किन्नर ने ट्रेन में किया अनाउंसमेंट, खास अंदाज की लोगों ने की जमकर तारीफ