Camel kicked man: सोशल मीडिया की दुनिया एकदम जुदा है. यहां कब, क्या वायरल हो जाए, कोई कह नहीं सकता. अब इस ऊंट वाली वायरल वीडियो (Camel viral video) को ही देख लीजिए. वीडियो में एक ऊंट है, एक शख्स है और एक खूबसूरत महिला भी है. वीडियो में महिला के पास बैठा शख्स ऊंट को कुछ खास पसंद नहीं आता है. ऊंट अपने अलग अंदाज में शख्स से ये बात कह भी देता है. ऊंट का अंदाज देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
ऊंट ने इस अंदाज में बताई अपनी बात
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो महज 4 सेकेंड का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स महिला के पास बैठा हुआ है और पीछे कई सारे ऊंट घूमते हुए नजर आ रहे हैं. उनमें से एक ऊंट को शख्स का महिला के साथ बैठना पसंद नहीं आता है. ऊंट घूमते हुए एक जोर की लात मारकर शख्स को ये बात बता भी देता है. लात पड़ते ही शख्स एकदम से चौंक जाता है और पास बैठी महिला भी एक बार के लिए डर जाती है. कुछ सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वहीं नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हंसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: बेकार बोतलों से शख्स ने बनाया शानदार घर, देसी जुगाड़ की आप भी करेंगे तारीफ