कुत्ते की संपत्ति करोड़ो में, मालिक को बना रखा है मैनेजर ...सालाना कमाता है इतने रुपये
Viral Dog: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस कुत्ते का नाम है ब्रूडी. गोल्डन डूडल डॉग ब्रीड के इस कुत्ते की कमाई करोड़ो में हैं. इसकी की उम्र में 4 साल है.
![कुत्ते की संपत्ति करोड़ो में, मालिक को बना रखा है मैनेजर ...सालाना कमाता है इतने रुपये viral-golden-doodle-dog-earns-millions-through-social-media-owner-works-as-its-accountant कुत्ते की संपत्ति करोड़ो में, मालिक को बना रखा है मैनेजर ...सालाना कमाता है इतने रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/8322013ad0896fa8a34cb1908c5f56671702893710915907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोग नौकरी के लिए क्या-क्या नहीं करते. पढ़ाई करते हैं डिग्रियां हासिल करते हैं लेकिन फिर भी कई लोग नौकरी नहीं पाते हैं. लेकिन एक कुत्ता है जिस घर बैठकर नौकरी पेश हुई है. इतना ही नहीं यह कोई आम कुत्ता नहीं बल्कि करोड़पति कुत्ता है. इसके पास पैसा इतना है कि अपने मालिक को इसने अपनी एकांउटेंट बना रखा है. कहां से आया इसके पास इतना पैसा? आइए जानते है इस कुत्ते की पूरी कहानी.
कमाता है करोड़ों
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस कुत्ते का नाम है ब्रूडी. गोल्डन डूडल डॉग ब्रीड के इस कुत्ते की कमाई करोड़ो में हैं. इसकी की उम्र में 4 साल है लेकिन इसने अब तक कुल एक मिलियन यूएस डॉलर यानी 8 करोड़ 29 लख रुपए की कमाई कर ली है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटोक पर ब्रूडी का अकाउंट है. जहां उसके 6 मिलियन यानी 60 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स. ब्रूडी का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जहां पर एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. ब्रूडी कई टीवी शो का हिस्सा भी रह चुका है.
ब्रूडी के मलिक का नाम क्लिफ है. इस कुत्ते के मालिक ने अपने आप को अपने कुत्ते का मैनेजर बन के रखा है. सोशल मीडिया पर लोग ब्रूडी के फोटो और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं. इसी के चलते आज ब्रूडी करोड़ों में कामाता है.
View this post on Instagram
पुलिस में मिली नौकरी
ब्रॉडी की कमाई करोड़ में है लेकिन फिर भी वह घर पर खाली नहीं बैठा. उसने अपने लिए एक नई जॉब खोज ली है. अब यह गोल्डन डूडल कुत्ता मियामी बीच पुलिस विभाग का हिस्सा बन चुका है. अभी हाल ही में इस कुत्ते ने आधिकारिक तौर पर इसकी शपथ भी ली है. आने वाले क्रिसमस के मौके पर अब यह कुत्ता पुलिस के साथ बच्चों को गिफ्ट बांटने भी जाएगा. सोशल मीडिय पर इस कुत्ते के मालिक ने इसकी तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
यह भी पढ़ें- Who is Priya Singh: जानें कौन हैं प्रिया सिंह, जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर लगाया है कार से कुचलने का आरोप?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)