Trending Video: गोलगप्पे भारत में बड़े चाव से खाए जाते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़ों तक का ये फेवरेट होता है. लड़कियां तो गोलगप्पों की दीवानी होती है. मैदा और सूजी से बनी छोटी सी फुलकी में आलू के साथ चटपटा पानी और चटनी मिलाकर इसे पूरा किया जाता है. लेकिन अब आधुनिक जमाना है तो लोग गोलगप्पों के साथ तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं.


लेकिन कैसा हो कि आपको कोई ये कहे कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां गोलगप्पों में आलू नहीं बल्कि लाल चीटियां मिलाकर दी जाती हैं, यकीनन आप विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको यकीन करने पर मजबूर कर देगा. जी हां, वायरल वीडियो में गोलगप्पों में लाल चीटियां मिलाकर परोसा जा रहा है.


गोलगप्पों में मिलाई लाल चींटियां


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शेफ वरुण तोतलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा...थाई करी और पानीपूरी का अनोखा संगम. इसमें खास बात ये है कि इस पानीपूरी में नारियल के दूध से बने पानी और चटनी को चींटियों की तीखी चटनी के साथ परोसा जाता है. आपको बता दें कि चींटियों का इस्तेमाल खासतौर पर आदिवासी समुदाय में किया जाता है. इसे छत्तीसगढ़ के एक खास इलाके में बड़े चाव से खाया जाता है. इन्हें हप्पुड़ या फिर करमल चींटियां भी कहा जाता है. यहां पर लोग लाल चींटियों को इकट्ठा करके उनकी चटनी बनाते हैं. इसके बाद इसमें मिर्च, नमक और लहसुन मिलाया जाता है.






यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल


गोलगप्पों के साथ हो रहा अन्याय!


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेस्टोरेंट के किचन में बहुत सारे गोलगप्पे रखे हुए हैं और उनके साथ एक बर्तन में बहुत सारी लाल चींटियां भी रखी हुई है. शेफ इन गोलगप्पो में लाल चींटियां भरकर नारियल पानी के साथ इसे सर्व करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा और वो गोलगप्पों के साथ हो रही इस हरकत को अन्याय का नाम तक देने लगे. हालांकि वीडियो भारत के बाहर का है, लेकिन गोलगप्पों को अमूमन भारतीय व्यंजन कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल


भड़के यूजर्स


वीडियो को वरुण तोतलानी ने शेयर किया है जिसे अब तक 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कम से कम गोलगप्पों को तो बख्श दीजिए जनाब. एक और यूजर ने लिखा...लाल चींटियां हम आदिवासियों का भोजन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गोलगप्पों के साथ हो रहे अन्याय को बंद करो.


यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट