कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचाई हुई है. मरीजों से लेकर डॉक्टर, नर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स सब लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. जहां अस्पतालों में मरीज को जल्द ठीक होने की चिंता सता रही है वहीं डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स भी अब दिन पर दिन बिगड़ते हालात के चलते निराश होने लगे हैं, लेकिन इस बीच ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो एक बार फिर से सब लोगों को खुश रहने की सीख दे रहा है और लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है.
दरअसल इस वीडियो में हेल्थ केयर वर्कर्स अस्पताल में पीपीई किट पहन कर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वर्कर्स कोविड मरीजों के बीच पंजाबी गाने पर डांस कर उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं. इस वीडियो में ना सिर्फ हेल्थकेयर वर्कर्स बल्कि खुद कोविड मरीज भी डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान कुछ रोगियों ने ताली बजाई और अपने बिस्तर पर आराम करते हुए गाने की धुन पर भांगड़ा के स्टेप्स किए. ऐसे संकट के समय में इस वीडियो के वायरल होने से कई लोगों को नई उम्मीद मिली है.
हेल्थ केयर वर्कर्स ने पंजाबी गाने पर किया डांस
इस वीडियो को बुधवार को ट्विटर पर गुरमीत चड्ढा के नाम से एक यूजर ने शेयर किया है. जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स साल 2019 में रिलीज हुए पंजाबी गाने ज़िन्दगी पर डांस कर रहे हैं. इस गाने को सिंगर शैरी मान ने गाया है. वहीं यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स ने इस समय पॉजिटिविटी फैलाने के लिए हेल्थ केयर वर्कर्स की सराहना की है.
एक दिन में हुई 3 हजार से ज्यादा मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को भारत में 3,79,257 से ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं. जबकि एक दिन में 3,293 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, सितारों की पहली कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
देश में पहली बार एक दिन में आए 3.79 लाख नए कोरोना केस, रिकॉर्ड 3645 संक्रमितों की मौत