Trending: बिकनी गर्ल के बाद Delhi Metro की ये तस्वीर हुई वायरल, देखकर हंसी छूट जाएगी
Viral Metro Photo: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे. ये तस्वीर दिल्ली मेट्रो रेल के अंदर बने रूट मैप की है, जिसमें किसी ने इसकी व्याख्या कर दी है.
![Trending: बिकनी गर्ल के बाद Delhi Metro की ये तस्वीर हुई वायरल, देखकर हंसी छूट जाएगी viral Hilarious photo of metro route map inside delhi metro rail Trending: बिकनी गर्ल के बाद Delhi Metro की ये तस्वीर हुई वायरल, देखकर हंसी छूट जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/7c54705fd0a55c03a293d483008e0f171680693521678452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro Trending Photo: दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स, मेट्रो में घट चुकी अजीबोगरीब घटनाओं के वीडियो और फोटो धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो अक्सर सुर्खियों पर बनी रहती है. यहां बनाए गए लोगों के तरह-तरह के डांस वीडियो और अन्य वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी (DMRC) ने मेट्रो एक अंदर रील बनाने पर बैन लगा दिया था. अब कुछ दिन पहले बिकनी में सफर कर रही एक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर मेट्रो रेल में होने वाली अलग अलग घटनाओं के वीडियो और फोटो की बाढ़ आ गई है.
नाममात्र के कपड़े पहने दिल्ली मेट्रो में सफर करती एक महिला के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके चर्चे जोरों पर हैं. ट्विटर पर एक नई तस्वीर, दिल्ली मेट्रो की वायरल हुई है, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जायेगी. ये तस्वीर मेट्रो रेल के अंदर बने स्टेशन मैप की है. तस्वीर में आने वाले स्टेशनों के नाम दिए हुए हैं जिसके आखिरी में किसी खुराफात शख्स ने इस रूट की व्याख्या कर दी है. ये तस्वीर जोरों से वायरल हो रही है.
ये रही पोस्ट:
कहां से आते हैं ये लोग...😂 #DelhiMetro #DMRC #Viral #Trending #Metro #Funny pic.twitter.com/bePIHBezEV
— SuVidha (@IamSuVidha) April 5, 2023
स्टेशन मैप पर लिख ये बात...
देखा आपने ये कितना मजेदार था ये...हालांकि किसी भी पब्लिक प्रॉपर्टी के साथ इस तरह की छेड़खानी करना किसी को भी महंगा पड़ सकता है, लेकिन ये कब और कौन कर गया इसका पता भी नहीं चला. मेट्रो में सफर कर रहे किसी शख्स ने ये फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद ये वायरल हो गई. तस्वीर में आपने देखा कि किसी ने स्टेशन रूट की शुरुआत में एक लेबल चस्पा कर दिया है जिसमें लिखा है कि "उसके दिल का रास्ता"...ये पढ़कर कोई हंस देगा. दिल्ली मेट्रो (Viral Delhi Metro) की ये तस्वीर फिलहाल वायरल है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में दिखी एक नई "उर्फी जावेद"! कपड़ों की स्टाइल देखकर दंग रह गए लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)