Viral Illusion Video: क्या आपको भी यह पेड़ कटा हुआ लग रहा? Video देख रह जाएंगे दंग
Viral Illusion Video: एक कलाकार ने पेड़ पर ऐसी कलाकारी की जिससे आप भी भ्रम में पड़ जाएंगे. इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन बार देखा जा चुका है.
Viral Illusion Video: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन के कई ऐसे फोटो वायरल हो रहे हैं जिसे देख कर लोग चक्कर खा जाते हैं. इस तरह के वायरल फोटो में कुछ टास्क दिए जाते हैं, जिसे पूरा करने में यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं. कई बार तो लोग इस टास्क को पूरा भी नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप को भ्रम में आ जाएंगे. इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन बार देखा जा चुका है.
देखिए कलाकारी का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में गजब की कलाकारी होते हुए देखी जा सकती है. इस वीडियो में एक पेड़ दिखाई दे रहा है जिसके पीछे नदी है और उस नदी के पीछे कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है. इतने में एक आदमी उस पेड़ पर ऐसी कलाकारी का नमूना पेश करता है कि हर कोई कंफ्यूज हो जाता है. दरअसल उस आदमी ने पेड़ के चारों ओर एक कपड़ा लपेटकर उस पर ठीक वैसी ही फोटो बना डाली जैसा पेड़ के पीछे का दृश्य था.
Manhattan tree illusion
— Massimo (@Rainmaker1973) May 19, 2023
[📹 Howard Lee: https://t.co/wvYZwkpTRg]pic.twitter.com/cdn2PGlvPk
उस आदमी की इस कलाकारी के बाद ऐसा लगता है जैसे पेड़ को बीचो-बीच काटा गया हो. यह कलाकार पेड़ से नदी और पीछे की जितनी बिल्डिंग छिप रही थी वो सब इस पेड़ पर बना दिया. हालांकि पेड़ के पीछे नदी से जब क्रूज जहाज गुजरती है तो पता चलता है कि ये कितनी गजब की कलाकारी है.
यूजर्स कमेंट करके कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस वीडियो को शेयर और कमेंट कर रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद भ्रम में पड़ जाएंगे कि यह पेड़ कटा हुआ है या इस पर कलाकारी की गई है. इस फोटो में हूबहू पीछे की बिल्डिंग और नदी से मिलती जुलती कलाकारी की गई है. अब यूजर्स कमेंट कर इस कलाकार के काम को सराह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Accident Viral Video: तेज रफ्तार कार ने टोल बूथ में मारी टक्कर, गाड़ी में लगी आग उड़े परखच्चे, Video देख कांप जाएंगें