Circle Line Illusion confusing people: इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर और वीडियो वायरल होता रहता है, जिनमें कुछ तस्वीरें तो बेहद अजीबो-गरीब होती हैं. वहीं कुछ ऐसी होती है जिनकी सच्चाई समझने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया साइट रेडिट पर खूब वायरल हो रही है. जो काफी ट्रिकी है. तस्वीर को लेकर दिए गए चैलेंज से लोगों के सिर चकराने लगे हैं. दरअसल, इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें समझ नहीं आता कि जो तस्वीर हम देख रहे हैं वो सच्चाई है या सिर्फ आंखों का धोखा. 


तस्वीर में क्या है?
वायरल तस्वीर में लोगों को घुमावदार लाइन ढूंढने के लिए कहा गया जिसने लोगों को काफी कन्फ्यूज कर दिया. तस्वीर में ग्रेनाइट जैसे काले बैकग्राउंड पर हरे रंग की ग्रिड बनी हुई है. पहली झलक में तस्वीर में हर लाइन टेढ़ी नजर आती है लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो सभी लाइनें सीधी दिखती हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि इसमें सभी लाइनें तिरछी हैं या सीधी. इस तस्वीर में कर्व्ड लाइन ढूंढने में लोगों का सिर चकरा रहा है.


लोगों की क्या है प्रतिक्रिया?
वायरल तस्वीर को लेकर काफी यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने काफी देर तक कोशिश करने के बाद हार मान ली, तो कुछ लोगों ने इस तस्वीर को दिमाग खराब करने वाला बताया. हालांकि ऐसी तस्वीरें दिमाग की एक्सरसाइज के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें काफी ट्रिक्स के बाद बनाया जाता है. साथ ही ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया जाता है और इन्हें लेकर लोग एक दूसरे को चैलेंज भी देते रहते हैं.