Viral: ITBP कॉन्सटेबल ने कोविड योद्धाओं के लिए बजाई मैंडोलिन पर धुन, वीडियो हुआ वायरल
ITBP के कॉन्सटेबल का मैंडोलिन पर धुन बजाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी धुन कोविड योद्धाओं को समर्पित की है. ये वीडियो शेयर किए जाने के कुछ समय बाद ही वायरल हो गया और अब यूजर्स कॉन्सटेबल की सराहना कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो ITBP के आधिकारिक के ट्विटर अकाउंट से 18 मई को शेयर किया गया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
कोरोना काल में साल 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना वॉरियर्स की अहम भूमिका रही है. उन्होंने अपना दिन रात देश की सेवा में समर्पित कर दिया है और इसी वजह से आज देश के हर शख्स के दिल में उनके लिए प्यार और इज्जत बनी हुई है. वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आईटीबीपी कॉन्सटेबल मैंडोलिन पर पुराने बॉलीवुड गाने की धुन बजाते नजर आ रहे हैं.
धुन बजाने वाले इस कॉन्सटेबल का नाम राहुल खोसला हैं, इन्होंने मैंडोलिन पर 'हर करम अपना करेंगे' गाने की धुन बजाई है और इस प्यारी सी धुन को कोविड योद्धाओं को समर्पित किया है. ये वीडियो शेयर किए जाने के कुछ समय बाद ही वायरल हो गया और अब यूजर्स कॉन्सटेबल की सराहना कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो ITBP के आधिकारिक के ट्विटर अकाउंट से 18 मई को शेयर किया गया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
कोविड योद्धाओं को समर्पित की धुन
ITBP के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कॉन्स्टेबल राहुल खोसला का वीडियो 18 मई को शेयर किया गया है. वीडियो में राहुल ने कोविड योद्धाओं के लिए भावपूर्ण धुन बजाई है. साथ ही विभाग ने वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि 'कॉन्सटेबल राहुल खोसला ने मेंडोलिन पर कोरोना वायरस के लिए धुन प्रस्तुत की'.
यूजर्स को पसंद आई धुन
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने राहुल खोसला की सराहना की. जहां एक यूजर ने उन्हें दिल से धन्यवाद कहा है. वहीं दूसरे यूजर ने योद्धाओं को सलामी दी है. वीडियो शेयर किए जाने के बाद से अब तक 30,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस यूजर ने धुन की सहारना की
इस यूजर ने जवान की तारीफ की
इस यूजर ने जय हिंद जय भारत लिखा
इसे भी पढ़ेंः
बिहार: अवैध संबंध में पत्नी ने कराई पति की हत्या, तीन दिनों पहले कॉल कर बुलाया था ससुराल