बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा...


बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?


लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है.



जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?


चिंटू- जज साहब आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी सैलरी है.फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?



पिंटू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.


पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?


पिंटू- 20 हजार रुपये प्रति माह.


पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं.


पिंटू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं.



टीचर- कल मैं सूरज पर लैक्चर देने जा रही हूं, तुम लोग क्लास मिस मत करना.
पप्पू-लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम.
टीचर-क्यूं?
पप्पू-वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी.



टीचर (बिगड़ैल स्टूडेंट से)-देखो बेटा,जुआ नहीं खेलते. यह ऐसी आदत है...
कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बिगड़ैल स्टूडेंट-बस, मैडम! मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा


 


लड़का – शादी कर ले मुझसे
लड़की – क्यों?
लड़का – मेरा दादा गांव का सबसे बड़ा आदमी है.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि
लड़के का दादा 110 साल का है.



पति- मुझे अजीब सी बीमारी हुई है…
मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता.
हकीम- माशाल्लाह ये बीमारी नहीं.
ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है.



वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है.



पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ
कन्धे पर भी लगा रहा था. 
पत्नी बोली- पागल हो गए हो शैम्पू 
कन्धे पर क्यों लगा रहे हो?
पति - पागल तू तेरा बाप तेरा पूरा खानदान...


पता भी है कौनसा शेम्पू है? हेड एंड शॉल्डर


यह भी पढ़ें: पापा ने बेटी से पूछा- बड़े होकर क्या करोगी? जवाब सुनकर पेट पकड़ लेंगे आप