जिस तरीके से सोशल मीडिया पर अजीबों गरीब चीजें वायरल होती रहती है, तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि किसी कैफे या रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड भी वायरल हो सकता है. इस समय ट्वीटर पर  पुणे में कैफे ‘ईरानी कैफे’ का मैन्यू कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही है. उस वायरल मैन्यू कार्ड की तस्वीर में लिखा है कि “क्या नहीं करना है” जैसे कि नो लैपटॉप, नो स्मोकिंग, नो क्रेडिट और नो बारगेनिंग. तो वहीं इस वायरल तस्वीर को लेकर ट्वीटर यूजर्स मनोरंजन के लिए मीम्स औऱ चुटकुले बना दिए है.


वैसे तो मेनू कार्ड दिखने में आम रेस्टोरेंट या कैफे मेनू कार्ड की तरह ही दिखता है, बस इसमें कुछ ऐसे प्रतिबंधों के बारे में लिखा गया है जो आप उस कैफे में जाकर नहीं कर सकते हैं. मजे की बात ये है कि उस मैन्यू कार्ड में ये भी लिखा है कि यहां कोई मुफ्त सलाह मत दीजिए, केशियर के साथ में किसी तरह की छेड़खानी मत कीजिए और बारगेनिंग या उधार तो बिल्कुल बंद है.






तो वहीं कुछ ट्विटर यूजर से लिखा है कि ये कैफे तो वास्तव में देखने लायक है. किसी ने लिखा कि ये मेरे जाने लायक नहीं है, किसी ने इसमें दिलचस्पी दिखाई कि इसके पीछे की कहानी क्या है ? जो “यहां क्या नहीं करना है.” की इतनी लंबी लिस्ट बनाई है.


इसे भी पढ़ेंः


1 मार्च से शुरू होगा कोविड 19 वैक्सीनेशन का सेकेंड फेज, प्राइवेट अस्पतालों में पैसे देकर लगेगा कोरोना का टीका


कब लौट रहा है कपिल शर्मा शो और क्या होगा खास, जानिए कृष्णा अभिषेक से | Uncut