Viral Video: जब पड़े बीमार भगवान श्रीराम, जांच के लिए भागते हुए पहुंचे डॉक्टर साहब, हैरान हुए लोग
Viral Post: वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉक्टर 'स्टेथोस्कोप' यानी (हार्ट रेट जानने वाली मशीन) से भगवान श्रीराम का हार्ट बीट चेक करता हुए नजर आ रहे हैं.
Lord Ram Checkup viral Post: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो रोजाना आपको कुछ न कुछ वीडियो और फोटो वायरल होते हुए दिखते होंगे. कभी-कभी ऐसी चीजे भी वायरल हो रही होती हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं और समझ नहीं पाते आखिर ये है क्या? इस बीच ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर 'स्टेथोस्कोप' से भगवान श्रीराम का हार्टबीट जांच करता हुआ नजर आ रहा है.
भगवान राम का हार्ट बीट चेक करता डॉक्टर
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में देख सकते हैं कि एक डॉक्टर 'स्टेथोस्कोप' यानी (हार्ट रेट जानने वाली मशीन) से भगवान श्रीराम का हार्ट बीट चेक करता हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. बगल में माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्तियां भी हैं. पास में 5 लोग हाथ जोड़कर खड़े हैं. यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'जय श्री कृष्ण'. साथ ही आप देख सकते हैं कि इस पोस्ट पर लिखा गया है 'सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है, जहां डॉक्टर द्वारा भगवान जी का भी स्वास्थ्य चेक किया जाता है.
View this post on Instagram
वायरल पोस्ट देख यूजर्स ने लिखा-
वायरल हो रहे इस पोस्ट को अब तक 3 लाख 80 लाइक मिल चुके हैं और हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-जो बीमार इलाज नहीं करा सकते उनका इलाज कराओ और फिर भगवान भी खुश होगे और आपका परिवार भी खुश रहेगा. एक ने लिखा-'हरे कृष्ण'. एक ने लिखा-ये जगन्नाथ पूरी है और यहां मूर्ति में धड़कन कि आवाज आती है. एक ने लिखा-पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में विराजमान काठ की मूर्ति में भगवान श्री कृष्ण का दिल (Heart of Lord Krishna) धड़कता है. यह आश्चर्य चकित करने वाला रहस्य है ब्रह्म पदार्थ का रहस्य. काष्ठ से बनी इन मूर्तियों को प्रत्येक 12 वर्ष में बदला जाता है.
ये भी पढ़ें- Video: तीखा और खट्टा... ऐसे बनता है गोलगप्पे का पानी, इंग्रेडिएंट जानकर ही मुंह में पानी आ जाएगा