प्रेमी ने की बिहार के सीएम से शादियों पर बैन लगाने की मांग, प्रेमिका की शादी रुकवाना था मकसद
ट्विटर यूजर पंकज कुमार गुप्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लॉकडाउन के दौरान शादियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. ऐसा उसने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के मकसद से किया है.
बिहार में रहने वाले शख्स का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसके ट्वीट ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल पंकज कुमार गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने अपनी प्रेमिका की शादी को रोकने के प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर राज्य में शादियों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था.
उन्होंने ये ट्वीट नीतीश कुमार की 13 मई को ट्विटर पर शेयर की गई एक पोस्ट पर किया है, जिसमें सीएम ने लिखा था कि 'लॉकडाउन लगाना सफल साबित हो रहा है, इसलिए 16 मई से 25 मई तक लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, बिहार की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है क्योंकि राज्य ने 16 मई को 6,894 नए मामले और 5.73 प्रतिशत सकारात्मकता दर दर्ज की है'. उनके इस ट्वीट पर पंकज कुमार ने अपना ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और यूजर्स इसका खूब आनंद ले रहे हैं.
पंकज ने सीएम से किया अनुरोध
सीएम नीतीश की पोस्ट पर पंकज कुमार गुप्ता ने हिंदी में जवाब देते हुए कहा कि 'सर अगर आप शादियों पर प्रतिबंध लगा देते हैं, तो मेरी प्रेमिका की 19 मई को होने वाली शादी भी रुक जाएगी, मैं आपका सदा आभारी रहूंगा'.पंकज के इस ट्वीट को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं, और यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
इस यूजर ने कहा शादी रुक गयी तो शादी करोगे
इस यूजर ने कहा मुख्यमंत्री जी इसकी मदद करें
इस यूजर ने भी मुख्यमंत्री जी से विनती की
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड केस
भारत में पिछले 24 घंटों में 2.59 लाख ताजा कोविड 19 मामले दर्ज किए गए हैं और 4,200 से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए हैं वो हैं, तमिलनाडु जहां 35,579 मामले मिले हैं, इसके बाद केरल में 30,491 मामले, महाराष्ट्र में 29,911 मामले, कर्नाटक में 28,869 मामले और आंध्र प्रदेश में 22,610 मामले पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
चीन को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से मिली बधाई, जानें क्या है पूरा मामला
गाजा पट्टी पर इजराइल के हवाई हमले जारी, युद्धविराम को लेकर असमंजस की स्थिति