Viral Post: शादी के कार्ड में दोस्त का नाम छपवाकर लिख दिया कुछ ऐसा, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Viral: शादी का कार्ड रोहित और रजनी का है. इसमें दोस्तों के नाम के बाद नोट लिखा गया जिसमें लिखा गया...कृपया शादी में सौरभ का आना सख्त मना है, सौरभ की उपस्थिति शादी में मान्य नहीं होगी.
शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है, इस साल अप्रैल में कई लोग शादियां कर रहे हैं. इतनी शादियां एक ही दिन में हो रही हैं कि लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि किस शादी में जाएं. ऐसे में लोग शादियों में जाने की तैयारियां पहले से ही कर रहे हैं. शादी को रोमांचक बनाने के लिए मेजबान भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिसमें शादी को रोमांचक बनाने के लिए शादी के कार्ड का सहारा लिया जा रहा है. अब ऐसा ही एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा लिखा हुआ है कि इसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
दरअसल, वायरल हो रहे शादी के कार्ड में काफी सारे दोस्तों को निमंत्रण देने के लिए सेवा में की जगह दोस्तों के नाम लिखे गए हैं, लेकिन उन नामों के नीचे एक नोट ऐसा लिखा गया जो कि हैरान करने वाला भी है और हंसी का पात्र भी बना हुआ है. शादी का कार्ड रोहित और रजनी का है. इसमें दोस्तों के नाम के बाद नोट लिखा गया जिसमें लिखा गया...कृपया शादी में सौरभ का आना सख्त मना है, सौरभ की उपस्थिति शादी में मान्य नहीं होगी. अगर समारोह में सौरभ दिखाई दे तो उसे भगा दिया जाए. हालांकि शादी का कार्ड 15 अप्रैल का है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल कार्ड पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कई लोग सौरभ को टैग करके बोल रहे हैं कि भाई तेरी क्या ही इज्जत रह गई. सोशल मीडिया पर इस कार्ड ने लोगों को खूब हंसाया. कई लोग इसे दुश्मनी निकालने का सबसे अच्छा तरीका बता रहे हैं तो कई लोग इसे सौरभ की बेइज्जती करने का नाम दे रहे हैं. पहले भी ऐसे कई शादी के कार्ड वायरल हो चुके हैं जिनमें ऐसी कई बातें लिखी गई जो कि हंसी का पात्र बनी. इंटरनेट पर अब ये बहस का विषय हो गया है कि शादी का कार्ड एक पवित्र काम के लिए छपवाया जाता है, इसके साथ ऐसा मजाक करना कितना सही है, क्या यह परंपरा के साथ खिलवाड़ नहीं है
यह भी पढ़ें: Dance Video: ये डांस देखकर कांप जाएगी आपकी भी रूह, ऋतिक रोशन से लेकर रोहित शेट्टी तक ने की तारीफ