मुंबई पुलिस के पास सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर ध्यान देने के अपने रचनात्मक तरीके हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मुंबई पुलिस ने इस हफ्ते सड़क सुरक्षा पर एक रील शेयर की है. दरअसल मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक रोड सेफ्टी से जुड़ी रील बना कर पोस्ट की है. साथ ही अपनी बात को समझाने के लिए डोंट रश चैलेंज का सहारा भी लिया है. बतादें कि ये चैलेंज साल 2020 में शुरू हुआ था जिसमें कई सेलिब्रिटीज ने भी हिस्सा लिया था. विक्की कौशल, गौहर खान समेत कई हस्तियों ने डोंट रश चैलेंज के लिए साइन अप किया और अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए.


मुंबई पुलिस ने शेयर की रील


हाल ही में मुंबई पुलिस डोंट रश चैलेंज में शामिल हुई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की और उसके साथ कैप्शन में लिखा है 'जल्दी मत करो, धीरे चलो पीला और लाल, धीरे चलो, जल्दी मत करो'. इस रील के जरिए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल की एक क्लिप शेयर की है जिसमें ट्रैफिक सिग्नल बना है और उसमें से लाल, पीली और हरे रंग की लाइट जल रही है. इससे साफ है कि मुंबई पुलिस ने ये रील उन सभी लोगों के लिए शेयर की है जो ट्रैफिक रूल्स का पालन नही कर रहे हैं.


 





यूजर्स के रिएक्शन


रील को 10,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इसे इंस्टाग्राम पर 93,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स ने रील को बनाने वाले की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा 'आप हमेशा रॉक करते हैं' तो दूसरे यूजर ने इसे फनी बताया.


क्या है डोंट रश चैलेंज?


डोंट रश चैलेंज साल 2020 में शुरू हुआ और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. ये कोविड के समय लगे लॉकडाउन के दिनों में सबसे ज्यादा ट्रेंडी था. इस चैलेंज का मकसद दोस्त, रिश्तेदार, परिवार के सदस्यों को करीब लाना था. जिनको वो चैलेंज देकर इंटरनेट पर मस्ती करते थे. कुछ यूजर्स ने जहां इस चैलेंज को डांस मूव्स के साथ पूरा किया तो कुछ ने मेकअप ब्रश के साथ इसे पूरा किया.


 





नताशा ने भी शेयर किया वीडियो





इसे भी पढ़ेंः


Dimple Kapadia से शादी करना चाहते थे Rishi Kapoor लेकिन पिता Raj Kapoor ने कह दिया था 'NO'!


Priyanka Chopra से लेकर Ranbir Kapoor तक, इन एक्टर्स ने साइन करने के बाद छोड़ दी थीं यह सुपरहिट फ़िल्में