डेट पर जाने से लड़की ने किया मना तो लड़के ने मांगे कॉफी के पैसे, जानें क्या है दिलचस्प मामला
Bizzare Story: यह चैट दुनिया के सामने शेयर की गई है. इस चैट में लड़की ने बताया कि दूसरी डेट पर जाने से मना करने के बाद लड़के ने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया.
Viral News: कई बार ऐसा होता है कि हम जिसे प्यार करते है या पसंद करते हैं वह हमें प्यार या पसंद नहीं करता है. ऐसे में समझदारी यह है कि हम उसे भूलकर जीवन में आगे बढ़ जाए. लेकिन, यह छोटी सी बात कई बार लोगों को समझ में नहीं आती है. ट्विटर (Twitter) अंकाउट पर एक लड़की ने एक वाक्या शेयर (Story Shared on Social Media) करते हुआ बताया कि वह एक लड़के के साथ डेट (First Date) पर गई हुई थी. ऐसे में लड़का उसे पसंद नहीं आया. लेकिन, इसके बाद जो लड़की के साथ हुआ वह उसके सपने में भी नहीं सोचा था.
आपको बता दें कि @LaurenNotLozza नाम के ट्विटर अकाउंट से यह चैट (Personal Chats) दुनिया के सामने शेयर की गई है. इस चैट में लड़की ने बताया कि दूसरी डेट पर जाने से मना करने के बाद लड़के ने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया जिसकी कल्पना लड़की ने सपने में भी नहीं की थी. लड़की के द्वारा दूसरी डेट पर जाने से मना करने पर लड़के ने उससे पहली डेट पर लगे पैसे मांगे.
मांगा कॉफी का बिल
लड़की ने बताया कि पहली डेट पर मिलने के बाद उसे लड़का कुछ खास पसंद नहीं आया. ऐसे में लड़की ने बड़ी विनम्रता से लड़के को दूसरी डेट के लिए मना कर दिया. इसके बाद लड़के ने दूसरी डेट पर खाने पीने की पेशकश की लेकिन लड़की ने मना कर दिया. तब लड़के ने बेहद अजीब रेस्पॉन्स देते हुए कहा, 'क्या तुम मुझे अपनी कॉफी के पैसे वापस दोगी? मुझे पैसे बर्बाद करना पसंद नहीं. मैं इसे किसी और के साथ डेट पर खर्च करूंगा.'
Six years since that lad tried to invoice me for a shit date pic.twitter.com/n73IIG13By
— Me, you, Tokyo (@LaurenNotLozza) November 12, 2021
लड़की ने दिया यह जवाब
लड़की को इस जवाब की उम्मीद नहीं थी. उसने कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि अगर चीजें तुम्हारे हिसाब से न हों, तो तुम इसे बर्बाद मानते हो. कैसा रहेगा अगर मैं कॉफी के पैसे तुम्हारे पसंद की चैरिटी में दान कर दूं? दान से तुम्हें कुछ बुद्धि मिल जाएगी. इसके बाद उस लड़के ने अपना अकाउंट नंबर लड़की को भेज दिया. इस पोस्ट को सोशल मीडिया (Social Media) पर 3400 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग अपनी-अपनी समझ से रिएक्शन दे सकते हैं.
यें भी पढ़ें-
MA Chaiwali: नौकरी नहीं मिलने पर खोली चाय की दुकान, रातों रात फेमस हुई 'एमए इंग्लिश चायवाली'