जाम्बिया में एक न्यूज एंकर ने लाइव बुलेटिन के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सब लोग हैरान रह गए. दरअसल केबीएन न्यूज चैलन के एंकर ने न्यूज बुलेटिन के दौरान टॉप हेडलाइन पढ़ने के बाद संस्था से सैलरी नहीं मिलने की बात लाइव टीवी के सामने कह दी. केबीएन टीवी में काम कर रहे एंकर कबिंदा कलीमिना ने शनिवार शाम को दावा किया कि उन्हें और उनके बाकी के स्टाफ को सैलरी नहीं दी गई है.


वीडियो की शुरूआत में एंकर कलीमिना ने सामान्य रूप से शो की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अपना इंट्रो दिया और हैडलाइन पढ़नी शुरू की, फिर बीच में रोक कर कहा कि 'खबरों से दूर, हम सब इंसान हैं, हमें सैलरी मिलनी चाहिए'. साथ ही एंकर ने लाइव टीवी पर बताया कि 'दुर्भाग्य से केबीएन ने हमारा भुगतान नहीं किया है... शेरोन और मेरे अलावा अन्य सभी लोगों का भी भुगतान नहीं किया गया है'.


एंकर के इस खुलासे के बाद न्यूज चैनल ने कलीमिना के प्रसारण को बीच में काट दिया. जिसके बाद में उन्होंने फेसबुक पर धमाकेदार पल का एक वीडियो शेयर किया और लिखा 'हां मैंने लाइव टीवी पर ऐसा किया, सिर्फ इसलिए कि ज्यादातर पत्रकार बोलने से डरते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि पत्रकारों को बोलना नहीं चाहिए'.



केबीएन टीवी ने एंकर पर लगाया शराब पीने का आरोप


इस घटना के वीडियो को फेसबुक पर हजारों बार देखा जा चुका है, जहां कई लोगों ने केबीएन टीवी कर्मचारियों के समर्थन में बात की और मांग की है कि उन्हें उनके वेतन का भुगतान किया जाए. हालांकि केबीएन टीवी ने समाचार एंकर पर शराब पीकर बुलेटिन करने का आरोप लगाया है और उसके व्यवहार को गलत बताया है.


मुख्य कार्यकारी ने एंकर के दावे को बताया गलत


केबीएन टीवी के मुख्य कार्यकारी कैनेडी माम्बवे ने फेसबुक पर बयान में कहा कि 'केबीएन टीवी के रूप में एक शराबी एंकर के व्यवहार से हम स्तब्ध हैं'. साथ ही एंकर के सैलरी ना देने के दावे को भी गलत बताया है.


इसे भी पढ़ेंः


Delhi Oxygen Audit: ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी ने माना- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली ने बढ़ा-चढ़ा कर बताई थी ऑक्सीजन की मांग


Exclusive: एलजेपी नेता चिराग पासवान का छलका दर्द, कहा- चाचा ने मेरी पीठ में खंजर घोंपा