Trending News: देश-विदेश में घूमने का हर किसी का सपना होता है. लेकिन फ्लाइट के खर्चे के चलते ये आसान नहीं हो पाता. हालांकि, अगर आपसे कहा जाए कि आप सिर्फ एक करवट बदलते ही दूसरे देश की सीमा में पहुंच जाएंगे तो शायद आपको इस बात पर यकीन न आए. लेकिन ये एक सच्चाई है. दरअसल, दो देशों की सीमा एक घर की बीच से होकर गुजर रही है.
यूरोप का बार्ले (Baarle) शहर एक ऐसी अनोखी जगह है जहां आप एक कदम चलते ही दूसरे देश में पहुंच सकते हैं. दरअसल, बार्ले शहर दो देश नीदरलैंड और बेल्जियम की सीमाओं की बीच में बसा हुआ है. जिसके चलते इन देशों की सीमाएं शहर में कई लोगों के घरों के बीच से होकर गुजरती है. जिससे यहां के लोग पल भर में नीदरलैंड और दूसरे ही पल में बेल्जियम की सैर कर सकते हैं.
ऐसे किया गया है चिह्नित
दरअसल, बार्ले शहर का कुछ भाग नीदरलैंड में तो आधा भाग बेल्जियम में मौजूद है. नीदरलैंड में मौजूद भाग को Baarle-Nassau जबकि बेल्जियम में स्थित शहर वाले भाग को Baarle-Hertog के नाम से जाना जाता है. इन देशों की सीमा रेखा को सफेद निशान बनाकर चिह्नित किया गया है.
दोनों देशों को विभाजित करने वाली ये रेखा कई लोगों के घरों, दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट आदि के बीच से होकर गुजरती है. बार्ले शहर में हर चीज दो हैं, जैसे नगर पालिका, डाकघर लेकिन इन सब को एक ही समिति के द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इस अनोखो और दिलचस्प बॉर्डर के चलते ये शहर काफी चर्चाओं में बना रहता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: चोर को पुलिस से बचाना पड़ा महंगा, अब ऐसी गलती करने से पहले 100 बार सोचेगा शख्स