ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को डेट पर बुलाया, फिर सिर्फ खुद के लिए किया खाना ऑर्डर, चेहरा देखती रह गई लड़की!
Bizarre Story: आपको बता दें कि यह घटना अमेरिका कैलिफोर्निया (California) की है जहां एक लड़की अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर गई थी. तभी उसके बॉयफ्रेंड ने उसके साथ बहुत बुरा बर्तवाव किया.
Viral News: जब हम किस से प्यार करते हैं तो उसके साथ टाइम स्पेंड (Time Spend) करने के लिए अलग-अलग बहाने ढूढ़ते रहते हैं. लोग कई बार डिनर डेट (Dinner Date) पर भी जाते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा होता है जिसकी कल्पना हमने सपने में भी कभी नहीं की हो. ऐसा ही कुछ हुआ एक लड़की के साथ जब वह अपनी पार्टनर के साथ सजधज कर मिलने गई लेकिन, उसके पार्टनर से उसे खाने तक के लिए नहीं पूछा.
आपको बता दें कि यह घटना अमेरिका कैलिफोर्निया (California) की है जहां एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर गई थी. तभी उसके बॉयफ्रेंड ने उसके साथ बहुत बुरा बर्तवाव किया. उसे खाने तक के लिए भी नहीं पूछा. इस वाक्ये को लड़की ने टिक-टॉक (Tik-Tok) पर शेयर करते हुए बताया कि उसके पार्टनर ने उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया और उसे खाने तक के लिए नहीं पूछा. इस मामले में लड़की ने लोगों से उनके विचार भी जानने के बारे में पूछा. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पर बहुत मजेदार कमेंट कर रहे हैं. लड़की ने यह पूछा की उसे ऐसे इंसान के साथ दोबारा डेट पर जाना चाहिए या नहीं.
डेट पर नहीं पूछा खाना
आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली लड़की का नाम हैदी बर्बर (Heydi Berber) नाम की इस लड़की ने TikTok पर एक शॉर्ट वीडियो के जरिये अपनी बात सभी लोगों के सामने रखी है. हैदी बर्बर ने बताया कि डेट के दिन उसके पास पैसे भी नहीं थें. उसके पार्टनर ने वेटर के आने पर सिर्फ अपने लिए खाना मंगवाया. उसने वीडियो में बताया कि वह अपने पार्टनर से मिलने के लिए बहुत excited थी और तैयार होकर अपने पार्टनर से मिलने गई थी. लेकिन, उसका दिल तब टूट गया जब उसके पार्टनर ने उसे खाने तक के लिए भी नहीं पूछा. आपको बता दें कि इस वीडियो को Tiktok पर करीब 3.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपने विचार इस मामले पर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'लालची चिम्पैंजी', लोगों को दे रहा है यह खास मैसेज
अंग्रेजी में MA करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बेचने लगी चाय, मिलिए 'MA इंग्लिश चायवाली' टुकटुकी से