Trending News:  एक महिला जिसने सोचा था कि वह बॉयफ्रेंड को बिना बताए चुपचाप उसके दरवाजे पर दस्तक देगी, जिसे देखकर उसका प्रेमी खुशी के मारे पागल हो जाएगा, उस समय हक्की-बक्की रह गई जब ऐसे करने के बाद उसके प्रेमी ने दरवाजा ही नहीं खोला.महिला ने दावा किया कि वह मीलों का सफर तय कर अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी, उसे लगा कि उसे देखकर उसका बॉयफ्रेंड खुशी से झूम उठेगा, लेकिन जब यूनिवर्सिटी में मैंने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा ही नहीं खोला.


दूसरी लड़की के साथ मजे कर रहा था बॉयफ्रेंड


मैरी फत्ज जिस समय अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गईं, उस समय उनके साथ उनकी एक दोस्त भी थी. मैरी ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह हॉस्टल में अपने बॉयफ्रेंड का गेट खटखटाती हुई दिखाई दे रही हैं. मैरी ने कहा कि उनका बॉयफ्रेंड अमेरिकी में पूर्वी कौरोलिन विश्वविद्यालय में पढ़ता है, वह उसे सरप्राइज देना चाहती थीं. मैरी ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने दरवाजा इसलिए नहीं खोला क्योंकि वह पहले से ही किसी और लड़की के साथ कमरे में था.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद मैरी दुखी मन से वापस लौट जाती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो पर 28 मिलियन व्यूज आ चुके हैं, इसके अलावा लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- मेरे साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था, लेकिन मुझे उसके रूममेट ने बिना उसकी जानकारी के कमरे में जाने दिया. मैरी ने इसके बाद एक और वीडियो शेयर किया और कहा कि 5 घंटे का सफर करने के बाद वह बीमार हो गई हैं.


यह भी पढ़ें:


Trending News: इस देश में हफ्ते में चार ही दिन करना होगा काम, ड्यूटी के बाद ऑफिस के मैसेज देखने भी जरूरी नहीं


Trending News: ब्रिटेन की महिला सांसद ने 20 साल बड़े शादीशुदा शख्स को किया किस, अफेयर की हो रही हैं बातें