(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं लेगा, सिक लीव भी नहीं... कंपनी का फरमान हो रहा वायरल
इस ऑर्डर कॉपी में लिखा गया है कि 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक किसी भी कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. साथ ही सिक लीव तक नहीं दी जाएगी.
Company Viral Order: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट में ऑफिस के नियम के बारे में बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं मिल सकेगी. अब सोशल मीडिया पर कंपनी का यह फरमान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा फरमान में कहा गया है कि कर्मचारियों को सिक लीव तक नहीं मिलेगी. इसका सीधा मतलब है कि बीमार होने पर भी कर्मचारी को ऑफिस आना ही पड़ेगा.
कंपनी ने जारी किया तुगलगी फरमान
यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है. इस ऑर्डर कॉपी में लिखा गया है कि 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक किसी भी कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने सिक लीव पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें-
एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
अपने फरमान पर कंपनी ने क्या कहा?
वहीं, इस पर कंपनी की दलील है कि यह पीरियड उसके सबसे बिजी समय में से एक है काम-काज ज्यादा होता है, इसलिए सभी कर्मचारियों का मौजूद रहना बेहद जरूरी है. लिहाजा, हमने इसी के मद्देनजर सभी तरह की छुट्टियों पर रोक लगाई है.
ये भी पढ़ें-
लड़कों से रेस लगा रही थी लड़की, स्टाइल दिखाने के चक्कर में हो गया छीछालेदर, देखें वीडियो
टॉक्सिक वर्क कल्चर के चलते गई थी कर्मचारी की जान!
हालांकि, इस वायरल पोस्ट में कंपनी का नाम उजागर नहीं किया गया है, लेकिन यह कंपनी अपने तुगलगी फरमान के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. बताते चलें कि पिछले दिनों पुणे की एक कंपनी में काम करने वाली युवा कर्मचारी की मौत हो गई थी. जिसकी वजह टॉक्सिक वर्क कल्चर को माना गया.
इसके बाद बाजार नियामक सेबी के कर्मचारियों ने भी टॉक्सिक वर्क कल्चर की शिकायत की. वित्त मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा था कि सेबी नेतृत्व टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा दे रहा है.
ये भी पढ़ें-