एक्सप्लोरर
Advertisement
जूस के साथ बिल में जुड़ गए गिलास के भी पैसे, कीमत सुनकर अपना सिर पीट लेंगे आप
Mango Juice: शख्स को महंगाई का अंदाजा तब हुआ जब उन्हें जूस के साथ-साथ जूस के ग्लास के भी पैसे चुकाने पड़े. जूस पीकर दिमाग में ठंडक महसूस कर रहे इस शख्स का दिमाग अचानक मैंगो जूस का बिल देख गर्म हो गया.
Trending News: फर्ज कीजिए आप किसी दुकान पर जूस पीने के लिए बैठें और आपको जूस डिस्पोजल के ग्लास में दिया जाए. इसके बाद जब आपको जूस का बिल थमाया जाए और उसमें डिस्पोजल के भी पैसे जोड़ दिए जाएं तो आप क्या कहेंगे. यकीनन आप भड़क उठेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ ठाणे के एक मॉल में जूस पीने गए तीन लोगों के साथ. दरअसल, यहां उन्हें महंगाई का अंदाजा तब हुआ जब उन्हें जूस के साथ-साथ जूस के ग्लास के भी पैसे चुकाने पड़े. जूस पीकर दिमाग में ठंडक महसूस कर रहे इस शख्स का दिमाग अचानक मैंगो जूस का बिल देख गर्म हो गया.
रेस्टोरेंट ने तीन डिस्पोजल गिलास के वसूले 120 रुपये
वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि शाही दरबार रेस्टोरेंट जो कि विवियाना मॉल ठाणे वेस्ट में है का बिल लोगों को हैरान कर रहा है. इस रेस्टोरेंट में मैंगो जूस के तीन गिलास का बिल बनाया गया, जिसमें जूस की रकम एक ग्लास 250 थी तो वहीं 120 रुपये अलग से डिस्पोजल ग्लास के वसूले गए थे. कुल मिलाकर 3 ग्लास मैंगो शेक इस शख्स को 914 रुपये का पड़ा.
Who the hell charges 40₹ for disposable plastic glasses to drink Mango juice in!
— Ravi Handa (@ravihanda) November 4, 2024
I knew Mumbai is expensive but this is ridiculous. pic.twitter.com/G1kPouHJCy
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
एक गिलास जूस 250 रुपये का
बिल में गिलास की रकम वसूलने का अलावा हैरानी वाली बात ये है कि छोटे से जूस के ग्लास के कस्टमर से कुल 750 रुपये वसूले गए, इसके बाद भी रेस्टोरेंट का मन नहीं भरा तो 120 रुपये प्लास्टिक के ग्लास के भी जोड़ दिए. पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा...मैंने माना कि मुंबई महंगा है, लेकिन ये बिल तो काफी ज्यादा डरावना था.
इतने में पूरा मोहल्ला जूस पी लेगा, बोले यूजर्स
पोस्ट को @ravihanda नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हो तो वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये देखकर मुंबई में रेस्टोरेंट खोलने का मन कर रहा है. एक और यूजर ने लिखा...कस्टमर की गलती है, इतना पैसा देना ही नहीं चाहिए था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...900 रुपये में मेरा पूरा मोहल्ला मैंगो शेक पी लेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion