रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात
इंग्लैंड के शेफील्ड में रहने वाले जैसन जोवैनोविक के खाने की प्लेट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. लोग उनके खाने की तस्वीरों के पोस्ट होने का इंतजार करते हैं.
सोशल मीडिया का दौर है, जिसके जरिए लोग अपने हर छोटे से बड़े मूवमेंट को सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच ले जाना चाहते हैं. इस बीच किस को क्या पसंद आ जाए कुछ कह नहीं सकते हैं. लोग अपने घूमने-पहनने से लेकर खाने की चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के रहने वाले जैसन जोवैनोविक के साथ हुआ है.
दरअसल, इंग्लैंड के शेफील्ड में रहने वाले जैसन जोवैनोविक के खाने की प्लेट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. लोग उनके खाने की तस्वीरों के पोस्ट होने का इंतजार करते हैं. बता दें कि जैसन जोवैनोविक के इंस्टाग्राम पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो कि रोजाना उनकी डिनर प्लेट का इंतजार करते हैं.
View this post on Instagram
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसन जोवैनोविक 45 साल के जैसन जोवैनोविक ने अपने काम के सिलसिले में इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाया था लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि वे इस पर आखिर क्या पोस्ट करें. इसके बाद उन्होंने अपने खाने की तस्वीरों को ही पोस्ट करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन तस्वीरों को काफी पसंद किया गया.
बता दें कि जैसन जोवैनोविक शादीशुदा नहीं है, जिसके चलते वे अपना खाना खुद बनाते हैं. वह एक अच्छे कुक बन चुके हैं. उन्हें जो भी कुछ समझ में आता है वह बना लेते हैं. जैसन का कहना है कि वे पहले अच्छे कुक नहीं थे और किचन में उन्हें ज्यादा चीजें समझ नहीं आती थी. उनका खाना कुछ अलग ही कॉम्बिनेशन में पहुंच जाता था. लेकिन अब उनके खाने को अमेरिका से लेकर जापान तक पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -
अमरूद बेचने वाले दद्दू का गाना सुनकर भूल जाओगे Kacha Badam सॉन्ग, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर
'काचा बादाम' गाना गाने वाले भुबन बड्याकर ने अपने ही गाने पर किया ऐसा डांस, देखने वाले हो गए फैन