Viral News: एयरपोर्ट पर चली नाव, नजारा देखकर हैरान रह गए सब, देखें वीडियो
Viral Video: ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में चार लोगों को जमीन में बैठकर खुद को बोट की तरह पीछे खींचते देखा जा सकता है.
![Viral News: एयरपोर्ट पर चली नाव, नजारा देखकर हैरान रह गए सब, देखें वीडियो Viral News: Everyone was surprised to see the boat sailing at the airport, watch the video Viral News: एयरपोर्ट पर चली नाव, नजारा देखकर हैरान रह गए सब, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/f17c66efbfaded4abee0bd4e6211eb71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: पानी पर तो कई बार आपने तरह-तरह की बोट्स और जहाजों को चलते देखा होगा. पानी में नाव (Boat) का चलना एक आम बात है. नाव का उपयोग पानी में यात्रा करने लिए किया जाता है. पानी में दूर तक सैर सपाटा करना है तो भी यही काम आती है. लेकिन अगर एयरपोर्ट पर आपको कोई नाव चलाता दिख जाए तो आपको कैसा लगेगा. शायद आपके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा. सोच में पड़ गए न आप सब. आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला.
सोशल मीडिया में आए दिन नए-नए वीडियो शेयर किए जाते है. कुछ वीडियो इतने दिलचस्प होते हैं कि उनको इग्नोर ही नहीं किया जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो एक एयरपोर्ट पर शूट किया गया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में चार लोगों को जमीन में बैठकर खुद को बोट की तरह पीछे खींचते देखा जा सकता है. चारों एयरपोर्ट के फ्लोर पर बैठकर ऐसे खुद को एक साथ पीछे pull कर रहे हैं मानो वो सच में किसी बोट पर बैठे हुए हैं.
Meanwhile at the airport.. 😂 pic.twitter.com/3p5JC0Oqhq
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 21, 2022
इन चारों व्यक्ति की कलाकारी बिलकुल अलग है और आकर्षण करने वाली है. एयरपोर्ट पर उनके आस पास से गुजरने वाला हर शख्स उनकी इस कलाकारी से हैरान हो रहा है. बोट चलाते इन चार लोगों की वजह से वहां से गुजरने वाले यात्रियों का बखूबी मनोरंजन हो रहा है. वो खुद को उन्हें देखने से रोक नहीं पाते हैं.
इस वीडियो पर नेटीजेंस की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही है. एक शख्स ने इस वीडियो को देखकर poem की एक लाइन ही लिख डाली है 'Row, row, row your boat". तो किसी ने लिखा है "The swimmers are so cool". ऐसा बताया जा रहा कि ये वीडियो नीदरलैंड्स की राजधानी एमस्टर्डम में स्थित शिफोल एयरपोर्ट का है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसे ट्विटर पर बहुत शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: लोटे में फंस गया लंगूर के बच्चे का सिर, फिर हुआ कुछ ऐसा
Viral Video: एक ही बार में एक शख्स ने बनाई 5 सुपरहीरोज की ड्राइंग, वीडियो कर देगा हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)