Viral News: 'हनुमान जी' ने बचा लिया! छह साल की बच्ची संग होने वाला था गलत काम, बंदरों का गुस्सा देखकर भागा आरोपी
यूपी के बागपत जिले के दौला गांव में बंदरों का गुस्सा देखकर किडनैपिंग और सेक्सुअल असॉल्ट का आरोपी भाग निकला. वह छह साल की बच्ची को अपना शिकार बनाने वाला था.
![Viral News: 'हनुमान जी' ने बचा लिया! छह साल की बच्ची संग होने वाला था गलत काम, बंदरों का गुस्सा देखकर भागा आरोपी Viral News Hanuman Ji saved Uttar Pradesh Baghpat Six year old girl from sexual Assault Attempt man fled away after monkeys aggressive behavior Viral News: 'हनुमान जी' ने बचा लिया! छह साल की बच्ची संग होने वाला था गलत काम, बंदरों का गुस्सा देखकर भागा आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/b5d087b65bc94f8d680614cc550aadc71727080017615887_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बंदरों को हनुमान जी का रूप माना जाता है. यही वजह है कि बंदरों के कारनामों को लोग हनुमान जी के चमत्कार से जोड़कर देखते हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बागपत में सामने आया है, जहां बंदरों ने छह साल की बच्ची को गलत काम होने से बचा लिया. मामले की जानकारी होने के बाद लोगों ने कहा कि हनुमान जी ने हमारा घर बचा लिया. अब सोशल मीडिया पर भी इस घटना की काफी चर्चा हो रही है. हर कोई इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहा है.
यह है पूरा घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक, यूपी के बागपत जिले में दौला गांव है. यहां 20 सितंबर को छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. उस दौरान पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक वहां आया और बच्ची का हाथ पकड़कर वह उसे गली के अंदर बने एक धार्मिक स्थान के पास ले गया. इसके बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाने लगा.
यह भी पढ़ें: दे उठा दे पटक... मगरमच्छ और अजगर में छिड़ी 'महाभारत', वीडियो देखकर हलक में आ जाएगी जान
'हनुमान जी' का गुस्सा देखकर भागा आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक सुनसान इलाके में जाकर बच्ची के साथ गलत काम करने वाला ही था कि बंदरों का एक झुंड मौके पर पहुंच गया. बंदरों का एग्रेसिव व्यवहार देखकर वह युवक डर गया और लड़की को छोड़कर मौके से भाग निकला. इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: चीन का गजब जुगाड़! चिड़ियाघर में कुत्तों को पेंट करके बना दिया पांडा, वीडियो वायरल
सीसीटीवी फुटेज से धरा गया आरोपी
मामले का पता लगने के बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इससे बच्ची को ले जाने वाले संदिग्ध युवक की पहचान हो गई. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: भिखारी ने होटल को लगाया 13 हजार का चूना, मजेदार चुटकुले पढ़ नहीं रुकेगी हंसी, यहां पढ़ें
परिजनों ने बताया हनुमान जी का चमत्कार
बच्ची के घरवालों ने इसे हनुमान जी का चमत्कार बताया. उनका कहना था कि अगर हनुमान जी के रूप बंदर मौके पर नहीं पहुंचते तो उनका घर बिगड़ जाता. आज हनुमान जी ने उनका घर बचा लिया. बंदरों के कारनामों के किस्से कई बार सुने थे, लेकिन अब इसका दीदार भी कर लिया.
यह भी पढ़ें: गरीब रथ ट्रेन के एसी कोच में निकला सांप, यूजर्स ने ले लिए एल्विश यादव के मजे
सोशल मीडिया पर 'जय हनुमान जय हनुमान'
इस केस की डिटेल जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, यूजर्स ने भी इसे हनुमान जी का चमत्कार करार दे दिया. यूजर्स ने बच्ची को बचाने के लिए जय हनुमान जय हनुमान लिखकर ईश्वर का धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि ईश्वर ऐसे ही चमत्कार दिखाते हैं. वह किसी न किसी रूप में हर जगह पहुंच जाते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं.
यह भी पढ़ें: मां ने मरा हुआ माना तो पिता ने फेरा मुंह, 22 साल के इस लड़के पर इतना कर्ज, जितना लोग ताउम्र नहीं कमा पाते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)