Most Expensive Christmas Jumper: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. पूरी दुनिया में लोग क्रिसमस की तैयारियों में बिजी हो गए हैं. इस बेहद खास त्योहार में लोग जमकर खरीददारी करते है. इस फेस्टिवल पर नए कपड़े पहनने की परंपरा है. लेकिन, क्या आपने 30 लाख की कीमत के स्वेटर के बारे में सुना है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. मार्केट में एक ऐसा स्वेटर आता है जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं. इसकी कीमत सुनकर आपके मन में सबसे पहले यह सवाल आ रहा होगा कि उस स्वेटर में ऐसा क्या खास है जिसके कारण इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है.
आपको बता दें कि यह एक खास तरह का क्रिसमस जंपर (Christmas Jumper) है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस क्रिसमस जंपर को बनाने में करीब 3000 घंटे का कुल समय लगा है. इस बेहद खास स्वेटर को आर्टिस्ट एडेन लिबन ने बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बेहद खास क्रिसमस जंपर को बनाने के लिए एडेन लिबन ने अपनी सारी सेविंग्स खर्च कर दी है. उन्होंने इस जंपर को बनाने में कुल 7 लाख रुपये खर्च किए है. इस जंपर को बनाने के लिए असली डायमंड एनक्रस्टेड सिल्वर स्टार्स का प्रयोग किया गया है. इस कारण इसकी लागत इतनी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Watch: मां के मेकओवर को देख बच्चे ने दिया बेहद क्यूट रिएक्शन, आपका भी दिल जीत लेगा ये Viral Video
देखें तस्वीरें-
इसके पहले भी डिजाइनर टिप्सी एल्व्स ने भी बेहद खास जंपर बनाया था. उसकी कीमत 25 लाख रुपये रखी थी. इस बेहद खास क्रिसमस जंपर को बनाने वाले एडेन लिबन ने बताया कि इस खास जंपर को बनाने का आइडिया साल 2020 में उनके दिमाग में आया था. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इस खास जंपर को तैयार कर ही लिया है. यह बेहद सॉफ्ट और डायमंड से सजा हुआ है. इस स्वेटर से मिलने वाले पैसे को नेशनल हेल्थ सर्विस को दान किए जाने की उनकी योजना है.
ये भी पढ़ें: Watch: दूल्हा-दुल्हन के सामने लड़का कर रहा था डांस, स्टंट करने के चक्कर में हो गया हादसा