Viral News of Bride: कहते हैं कि बेटियां अपने पिता के सबसे करीब होती हैं. इसलिए शायद बेटियों को पापा की परी भी कहा जाता है. कहते है कि पिता ज्यादातर अपने दिल की बात अपनी बेटियों से ही शेयर (Father Daughter Bond) करते हैं. ज्यादातर बेटियां अपने होने वाले पति में अपने पिता का गुण देखना चाहती हैं. अपनी बेटी के शादी के दिन पिता के लिए सबसे अहम होता है. इस दिन वह अपनी लाडली को दूसरे के हाथ में सौंप देता है. दिल्ली की ब्राइड सुवन्या के जीवन का सबसे खास दिन आया. लेकिन, इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उसके पिता उसके साथ नहीं थे. लेकिन, अपने पापा की गैरमौजूदगी में भी सुवन्या ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण ना होते हुए भी उसके पिता उसके साथ ही थे.
वायरल हो रहा पोस्ट
सुवन्या ने अपनी शादी के दिन लाल रंग का शादी का जोड़ा पहन रखा था. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग घूंघट (Machinig Veil) कैरी कर रखा था. लेकिन, यह घूंघट बेहद खास था. उन्होंने अपने दुपट्टे में फूल-पत्तियों की जगह अपने पापा की लिखी चिट्ठी को एम्ब्रॉयडर्ड (Embroidered) करा रखा था. इस चिट्टी को इतनी खूबसूरती से काढ़ा गया था जिसके कारण यह दुपट्टा बेहद खूबसूरत लग रहा है.
बेटी का पिता के लिये यह इमोशन (Emotional Story of Father and Daughter) हर किसी का दिल छू लेगा. सुवन्या की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उन्होंने अपनी शादी की की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) इंस्टग्राम (Instagram) पर शेयर की थी. लोग इस पोस्ट को देखकर बेहद इमोशनल (Viral News of Emotional Story) हो रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.
आखिरी समय में बेटी के साथ बिताए यादगार लम्हें
सुवन्या ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि उनके पिता आर्मी में थे. इस कारण वह ज्यादातर समय उनसे दूर अपनी पोस्टिंग पर ही रहे. लेकिन, जब उन्हें अपनी कैंसर की बीमारी (Suffering from cancer) का पता चला तो वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी सुवन्या के साथ रहने लगे. इस दौरान ही सुवन्या ने अपने पिता को अपने फ्रेंड अमन कालरा से मिलवाया. इसके पिता ने दोनों की शादी तय कर दी.
ये भी पढ़ें: Watch : निकाह पर दूल्हे को बार-बार गले लगाकर बधाई दे रही थीं 'मोहतरमा', बुर्का हटाने पर खुला असली राज
देखें वायरल वीडियो-
शादी से कुछ महीने पहले हो गई पिता की मौत
सुवन्या के पति उनकी शादी बहुत धूमधाम से करना चाहते थे लेकिन, उनकी शादी से उनकी मौत हो गई. कैंसर की जंग के दौरान पिता ने अपनी बेटी के साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड (Time Spend) किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी के लिए कई चिट्ठियां लिखी. जिसे सुवन्या ने पिता की याद के तौर पर अपने दुपट्टे में एम्ब्रॉयड कराया. ऐसा करने से सुवन्या को ऐसा लगा कि उसके पापा उसके साथ है.
ये भी पढ़ें: Viral Photo: दुल्हनिया की खोज के लिए शख्स ने निकाला गजब तरीका, पूरे शहर में लगा दी होर्डिंग्स