अजब गजब! दुनिया के इस कोने में महिलाओं के बाल उनके कद से भी हैं लंबे, जानें रियल लाइफ Rapunzel के बारे में
Viral News: दक्षिण चीन के गुइलिन शहर से 2 घंटे की दूरी पर हुआंगलुओ नाम का एक गांव है. इस गांव की खासियत यह है कि यहां हर महिला के बाल उसकी ऊंचाई से भी ज्यादा है.
Viral News of Chinese Long Hair Village: शायद ही कोई होगा जिसे लंबे, घने और काले बाल (Long and Beautiful Hairs) पसंद न हो. लेकिन, आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण (Pollution In Cities) के कारण बाल झड़ने की समस्या (Hair Fall Problem) बहुत कॉमन हो गई है. लोग बाल टूटने से रोकने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाते है लेकिन फिर भी उनके बाल लंबे और घने नहीं होते. ऐसे में दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां हर महिला के बाल उसकी लंबाई (Long Hair Village) से भी ज्यादा है. अपने बालों के कारण इस गांव का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. यह गांव हमारे पड़ोसी देश चीन (China) में है.
ये गांव दक्षिण चीन (South China) के गुइलिन शहर से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है. इस गांव का नाम हुआंगलुओ (Huangluo Village) है. यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हर महिला के बाल उसकी लंबाई से भी ज्यादा है. इस गांव का नाम इस कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां कुछ महिलाओं के बाल 5 से 6 फीट तक लंबे है. आउटलुक इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2004 में यहां की एक महिला के बाल 7 फुट तक पहुंच चुके थे. बाल का वजन करीब एक किलो से अधिक था. इस गांव की मान्यता है कि यहां बाल कटवाना अशुभ माना जाता है. इन औरतों को आम भाषा में याओ महिलाओं (Yao Women Long Hairs) के नाम से जाना जाता है. लोग इन्हें रियल लाइफ Rapunzel भी कहते हैं.
View this post on Instagram
जिंदगी में एक बार ही काटती हैं बाल
इस गांव में महिलाएं केवल 17 से 18 साल की उम्र में ही बाल कटवाती है. इस मौके को खास तरीके से Celebrated किया जाता है जिसमें गांव के सभी लोग शामिल होते है. इसके बाद महिलाएं कभी बाल नहीं कटवाती. बालों की सही केयर के लिए महिलाएं खास तरह के तेल, शैंपू भी बनाती हैं.
बाल बढ़ाकर देती है पूर्वजों को सम्मान
यहां की महिलाओं का यह मानना है कि बाल शरीर में उगने वाली कोई चीज नहीं है. इसके जरिए वह अपने पूर्वजों से संपर्क में रहती है. इस तरह वह बाल न काटकर अपने पूर्वजों का सम्मान करती है. अविवाहित लड़कियां बालों में स्कार्फ बांधकर रखती है. वहीं विवाहित महिलाएं बालों की तरफ जुड़ा बनाकर रखती हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral News: लड़की ने अपनी पीठ पर ब्वॉयफ्रेंड के नाम का बनवाया टैटू, एक हफ्ते में ही हो गया Breakup!
दिवाली पर फुलझड़ी से अनार जलाते हुए एक्ट्रेस Rani Chatterjee संग हुआ हादसा, वीडियो वायरल