Viral News of Dung Slippers: चप्पल एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर कोई अपनी डेली लाइफ में करता है. अगर यह टूट जाए तो कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन, क्या आपने कभी गोबर से बनी चप्पल के बारे में सुना है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. यह स्पेशल चप्पल (Special Slippers) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बनाई जा रही है. रायपुर के एक पशुपालक रितेश अग्रवाल ने बेहद अनोखा आइडिया लगाकर प्लास्टिक (Plastic Slippers) की जगह गोबर के इस्तेमाल (Gobar Slippers) से चप्पल बनाई है. इस स्पेशल चप्पल के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है.


आपको बता दें कि गोबर की चप्पल बनाने वाले पशुपालक रितेश अग्रवाल का यह मानना है कि देश में बड़ी संख्या में गोवंश प्लास्टिक (Bad Effects of Plastic) खाकर बीमार पड़ती हैं. प्लास्टिक के कारण उनमें से कई की मौत भी होती है. ऐसे में हर व्यक्ति को कोशिश करके प्लास्टिक के उत्पादन को कम करने की कोशिश करनी चाहिए. चप्पल बनाने के साथ-साथ वह गोबर की मदद से चप्पल, दीए, ईंट और भगवान की प्रतिमा भी बनाते हैं. इससे 15 लोगों को रोजगार भी मिलता है. इस चप्पल की खासियत यह है कि 3 से 4 घंटे पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होती है.


चप्पल की ये है कीमत (Cost of Gobar Chappal)  
रितेश अग्रवाल ने चप्पल खरीदने आए लोगों से इसके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए शुगर और बीपी लेवल चेक करने को कहा है. इसके कीमत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चप्पल की एक जोड़ी 400 की है.  


ये भी पढ़ें-


Viral Video: गजब! ढोल की आवाज सुन दूल्हा नहीं कर पाया खुद को कंट्रोल, वरमाला उतार दुल्हन को अकेले छोड़ लगा नाचने, देखें मजेदार वीडियो


Zoom कॉल पर कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, CEO ने 900 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला, ये बताई वजह