Viral News: जब से दूर संचार माध्यमों की खोज हुई है तब से सभी की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. इसका एक हिस्सा है अनोखा विज्ञापन (Innovative Advertisement). कई लोग अपनी कोई पॉर्पटी बेचने के लिए विज्ञापन का सहारा लेते हैं. लेकिन, बदलते दौर के साथ विज्ञापनों में भी बहुत बड़ा बदलाव आया है. पहले केवल प्रिंट और टीवी (Television Advertisement) के माध्यम से विज्ञापन दिए जाते थे लेकिन, अब डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) भी इसका बहुत बड़ा सहारा रहा है. लेकिन, कुछ अलग करने के चक्कर में कभी-कभी लोग कुछ ऐसा कर देते हैं जो काफी वायरल हो जाता है.
ऐसा ही कुछ हुआ है जब एक विज्ञापन देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और यह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral News) हो गया है. दरअसल, कोलकाता (Kolkata) के एक शेरवानी बेचने (Sherwani Brand) वाली कंपनी का एक विज्ञापन बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में लिखा है, 'बेटा हम सभी तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं. 24 साल का बेटा मेरा, लंबा, गोरा और सुंदर, मेरे प्यारे बेटे मजनू को याद किया जा रहा है, कृपया घर वापस आ जाओ. हर कोई बहुत परेशान है.
ये भी पढ़ें:Trending News: 'Doll' जैसा लुक पाने के लिए पहले मॉडल ने खर्च किए लाखों रुपये, फिर किया यह फैसला!
आगे विज्ञापन में लिखा है कि परिवार ने युवक की 'लैला' से शादी करने और शेरवानी के राजा सुल्तान की शेरवानी पहनने की मांग को पूरा करने का फैसला भी कर लिया है. और इतना ही तुम्हारी शादी के रिसेप्शन के दिन घर के सभी लोगों का कुर्ता भी 'सुल्तान' शेरवानी के यहां से ही आएगा.
ये भी पढ़ें: Trending News: 4 करोड़ की पूंजी, 6 साल का समय और इस लड़की ने खड़ा कर दिया 120 करोड़ रुपये का बिजनेस एंपायर
आपको बता दें कि इस विज्ञापन को पहले पढ़कर लोगों को लगा कि सच में किसी का बेटा खो गया है और उसे बुलाने के लिए उसके परिवार ने यह विज्ञापन छपवाया है. लेकिन, इसे ध्यान से पढ़ने के बाद पता चला कि यह केवल विज्ञापन है और उसके सिवा कुछ नहीं हैं. विज्ञापन पर आगे दुकान का नाम और Address भी लिखा हुआ है. इसके साथ ही दुकान का नंबर भी नीचे छपा है. यह बेहद अनोखा विज्ञापन सोशल मीडिया (Viral News on Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह 'मजनू की गुमशुदगी' का विज्ञापन बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.