दिवाली में घर नहीं गए लड़के तो हॉस्टल में छिड़ी वॉर, एक-दूसरे पर ऐसे किया रॉकेट से हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दो गुटों के बीच झगड़ा न तो हाथ से हो रहा है और ना ही लात से, बल्कि दोनों एक दूसरे को रॉकेट के जरिए करारा जवाब दे रहे हैं.
लड़ाई-झगड़े तो आपने बहुत बार देखे होंगे. लोगों को एक दूसरे पर गालियों की बौछार करते और लात-घूंसे चलाते भी कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को पटाखों के जरिए गुस्सा निकालते हुए देखा है? शायद ही कभी आपको ऐसा नजारा देखने को मिला हो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दो गुटों के बीच झगड़ा न तो हाथ से हो रहा है और ना ही लात से, बल्कि दोनों एक दूसरे को रॉकेट के जरिए करारा जवाब दे रहे हैं.
हॉस्टल के लड़कों के बीच छिड़ी जंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयज हॉस्टल में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर क्लेश छिड़ गया. आमतौर पर जब भी झगड़ा होता है, तो ज्यादातर लोग या तो जुबानी जंग लड़ते दिखाई देते हैं या एक दूसरे को लात-घूंसे मारते नजर आते हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों बॉयज ग्रुप एक दूसरे पर पटाखे फोड़कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
Kalesh b/w Two groups of Hostel boys with Crackers during Diwali Celebration
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 30, 2024
pic.twitter.com/fuLsY8mg36
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
एक दूसरे पर जमकर दागे रॉकेट
वीडियो में एक लड़के को हाथ में पटाखों का डिब्बा पकड़े देखा जा सकता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि जिस डिब्बे को शख्स ने पकड़ा हुआ है, उसमें से लगातार रॉकेट निकल रहे हैं जिनसे सीधा लड़कों के दूसरे ग्रुप निशाना साधा जा रहा है. वॉर सिर्फ एक ही पक्ष की तरफ से नहीं हो रहा था. दूसरा पक्ष भी लगातार रॉकेट से हमला बोल रहा था. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिवाली के दिन का है. हॉस्टल के इन दो ग्रुप्स के बीच अक्सर कलेश होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख 55 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो इजरायल लेबनान के युद्ध जैसा लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा...देखने में ये मजेदार है लेकिन यह बेहद खतरनाक हो सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन्हीं में से अगर एक को भी लग गया तब इन्हें पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर