Viral News: कहते है कि किस्मत कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. अगर आपको काम करते करते अचानक 4 करोड़ रुपये मिला जाएं तो आपका रिएक्शन क्या रहेगा. शायद आपको लगेगा कि ये बिल्कुल सपने जैसी बात है. लेकिन, यह कोई कहानी या सपना नहीं है बल्कि हकीकत है. चर्च के बाथरूम में काम (Plumbing) करने आए एक प्लंबर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने अपने आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. बता दें कि यह सारा वाकया अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas)  का है. अब यह खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral News) हो गई है.


बता दें कि अमेरिका के टेक्सस के रहने वाले जस्टिन कॉले (Justin Cauley) लंबे वक्त से प्लंबिंग का काम करते है. उनकी इस बेहद मामूली नौकरी से उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे. लेकिन, वह स्वभाव से बिल्कुल ईमानदार व्यक्ति थे. हाल ही में उन्होंने अपनी ईमानदारी का ऐसा परिचय दिया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.  जस्टिन कॉले को लेकवुड चर्च की एक दीवार के अंदर करीब 4 करोड़ रुपये मिले. इन पैसों को देखकर वह दंग रह गए.


ये भी पढ़ें: Watch: नाव में बैठकर कुत्ता ले रहा Snowfall के मजे, आप भी देखें ये बेहद क्यूट वायरल वीडियो


इतने पैसे मिलने के बाद भी जस्टिन ने एक रुपये भी अपने पास नहीं रखा. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार ये पैसे चर्च से साल 2014 में चोरी हो गे थे. इन पैसों को ढूंढने के लिए जांच एजेंसियों ने 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. लेकिन, इन पैसों या इसे चोर करने वाले कोई सुराग नहीं मिला. बीते 10 नवंबर 2021 को जस्टिन दीवार को चेक कर रहा था तब उसे करीब 4.5 करोड़ रुपये मिले. पैसे अपने पास रखने के बजाए उसने चर्च को वापस कर दिए. खुश होकर चर्च ने इनाम के रूप में उसे 15 लाख रुपये दिए. जस्टिन ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि उनके कई बिल्स बाकी थे जिसे चुकाने में इन पैसों की मदद मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें: Viral News: मार्केट में अब आया लाखों रुपये का स्वेटर, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं एक फ्लैट