Trending News: 'लावारिस' बक्से में पड़े मिले 1.5 करोड़ रुपये, इसके पीछे की कहानी चौंका देगी!
Viral News: मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर मेनन ने कहा कि यह नोट पढ़कर उनका सिर गर्व से ऊपर उठ गया. उन्होंने कहा कि इस संस्थान में पढ़ाने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.
Viral News: अमेरिका के न्यूयार्क में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सिटी कॉलेज (New York City College) के प्रोफेसर डॉ. विनोद मेनन (Dr Vinod Menon) उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने एक नकदी से भरा बक्सा देखा. इस बक्से में करीब 180,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 36 लाख रुपये मिले. इस बक्से को देखकर डॉ. विनोद मेनन हैरान रह गए. खास बात यह है कि इस केश से भरे बक्से को किसी ने करीब 9 महीने कॉलेज में रखा था. तब से यह बक्सा यहीं पड़ा धूल खा रहा था.
गौरतलब है कि इतने सारे पैसे छोड़ने वाला व्यक्ति इस कॉलेज का पूर्व स्टूडेंट रह चुका है और वहां पढ़ाई कर चुका है. इस स्टूडेंट ने पैसे छोड़ते वक्त यह पैसे रखने के पीछे कारण भी बताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पैसे प्रोफेसर विनोद मेनन के ऑफिस के पास रखे गए थे. जब प्रोफेसर करीब नौ महीने के बाद अपने कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके ऑफिस में एक बॉक्स रखा हुआ था. जब उन्होंने उस बॉक्स को खोला तो देखकर दंग रह गए. उस बॉक्स में करीब डेढ़ करोड़ रुपये थे.
इसके साथ उसमें एक नोट था जिसमें लिखा था कि बॉक्स भेजने वाले शख्स ने प्रोफेसर विनोद मेनन से शिक्षा ग्रहण की थी. वह इस कॉलेज का स्टूडेंट रह चुका है. इस कॉलेज की बेहतरीन शिक्षा के कारण वह आज जीवन में बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचा है. इसलिए इस कॉलेज में काकि बच्चे भी पढ़कर आगे बढ़ सके. इसलिए उस शख्स ने डोनेशन (Donation) के रूप में इन पैसों को दान दिया है.
मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर मेनन ने कहा कि यह नोट पढ़कर उनका सिर गर्व से ऊपर उठ गया. उन्हें इस संस्थान में पढ़ाने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में वह किस तरह अपनी प्रतिक्रिया दें.