Trending: नौकरी के पहले ही दिन सिक्योरिटी गार्ड ने की ऐसी हरकत, कंपनी को लगा 7 करोड़ रुपये का चूना
Viral News: जब गार्ड से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि वह खड़े-खड़े बोर हो रहा था.
Trending News: किसी कंपनी में आपका पहला दिन हो और पहले ही दिन आप उस कंपनी को चूना लगा दें तो कंपनी आपके साथ क्या सुलूक करेगी? जाहिर सी बात है कंपनी आपको तुरंत फायर कर देगी. एक रशियन आर्ट गैलरी के सुरक्षा गार्ड के साथ भी ऐसा ही हुआ जिसने नौकरी के पहले ही दिन कंपनी को 7 करोड़ का चूना लगा दिया. जी हां जनाब, पूरे सात करोड़ का चूना.
हुआ ये कि सुरक्षा गार्ड ने फेसलेस फिगर्स पेटिंग पर आंखें बना दीं, इस पेंटिंग की कीमत 7,52,06,182 रुपये थी. उसकी इस हरकत से पूरी पेंटिंग का वजूद खत्म हो गया. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह खड़े-खड़े बोर हो रहा था. खबर के मुताबिक रूस स्थित येकातेरिनबर्ग के येल्तसिन सेंटर में यह प्रदर्शनी चल रही थी, उसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने पेंटर अन्ना लेपोस्कार्या की 'थ्री फिगर्स' पेंटिंग पर बॉलपॉइंट पेन से आंखें बना डाली. गार्ड को नौकरी पर पहला ही दिन था.
कंपनी को ही भरना पड़ा हर्जाना
खबरों की मानें को प्रदर्शनी देखने आए विजिटर्स ने सुरक्षा गार्ड को पेंटिंग में तीन में से दो आकृतियों पर पेन चलाते देखा था. यह प्रदर्शनी 7 दिसंबर 2021 को येल्तसिन सेंटर में आयोजित हुई थी. हालांकि उस गार्ड का नाम क्या था यह तो सामने नहीं आया है, लेकिन उसे तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया. दरअसल इस पेंटिंग को मॉस्को में स्टेट ट्रेटीकोव गैलरी से लोन पर लिया गया था. क्षतिग्रस्त होने के बाद गैलरी को वापस मॉस्को गैलरी भेज दिया गया है ताकि उसे फिर से सही किया जा सके.
Artist Anna leporskaya's $1million painting named 'Three Figures' was ruined after a security guard drew pair of eyes on the faceless figures in the painting. On being asked he is said to have become bored on the first day of his duty.@MailOnline pic.twitter.com/36lTMEzHcB
— Illuminate- The Learning Hub of MAIMS (@IlluminateMaims) February 10, 2022
पेंटिंग को सही करने में आएगा इतना खर्च
पेंटिंग को दोबारा से उसका पुराना रंग रूप देने में अनुमानित ढाई लाख रुपये का खर्चा आएगा. इसका खर्च वही कंपनी वहन करेगी जिसके लिए सुरक्षा गार्ड काम करता था.
यह भी पढ़ें:
Watch: बच्चे की फरमाइश पर एलेक्सा ने बजाया मनपसंद गाना, दिल जीत लेगी मासूमियत
Watch: 6 साल से टायर में फंसी थी मगरमच्छ की गर्दन, शख्स ने बचाई जान