Wedding at Low Cost: स्मार्ट प्लानिंग से कपल ने बेहद कम पैसों में की शानदार वेडिंग पार्टी, आप भी फॉलो करें ये अनोखे Ideas!
Viral News: आपको बता दें कि जैस्मिन पेशे से एक टीचर है. जब उन्होंने अपने पार्टनर सैम से शादी करने का फैसला किया तो यह सोच लिया कि सही प्लानिंग के साथ अपनी शादी को शानदार और यादगार बना देंगे.
Big Fat Wedding at Low Cost: शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा दिन होता है. इस खास दिन को यादगार (Memorable Day) बनाने के लिए लोग पैसों को पानी की तरह बहाते हैं. लेकिन, ब्रिटेन के रहने वाले एक कपल ने एक बेहद शानदार काम करके दिखाया है. उन्होंने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे बाकी लोग भी अपना सकते हैं. जैस्मिन (Jasmin) और उनके पति सैम किंगडन (Sam Kingdon) ने कुछ अलग सोचकर अपनी शादी में बेहद कम पैसों (Wedding in Low Cost) में बेहद शानदार पार्टी का आयोजन किया है. उन्होंने यह बता दिया कि एक शानदार वेडिंग पार्टी (Wedding Party) के लिए ज्यादा पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि जैस्मिन (Jasmin) पेशे से एक टीचर है. जब उन्होंने अपने पार्टनर सैम (Sam Kingdon) से शादी करने का फैसला किया तो यह सोच लिया कि सही प्लानिंग के साथ अपनी शादी को शानदार और यादगार बना देंगे. वे दोनों अपना घर भी बना रहें है इसलिए उन्होंने अपनी शादी की बेहद स्मार्ट प्लानिंग की. इसके साथ ही कम पैसों में भी उनकी शादी में कोई कमी नहीं रहीं.
इस तरह बनया स्मार्ट प्लान
आपको बता दें कि उन दोनों ने शादी की प्लानिंग बहुत ही स्मार्ट तरीके से की. सबसे पहले शादी के बाद रिसेप्शन के लिए दुल्हन के माता-पिता के गार्डन का चुनाव किया. उन्होंने उस गार्डन में पहले से फूल पौधे लगा दिए जो उन्हें शादी के वेन्यू (Wedding Venue) पर चाहिए थे. इस कारण फूलों के डेकोरेशन (Wedding Decoration) पर खर्च होने वाला पैसा बच गया. इसके बाद शादी का फर्निचर उन्होंने विलेज हॉल ले रेंट पर ले लिया और क्रॉकरी एक नीलामी सेंटर से खरीद ली. इसके साथ ही वेडिंग केक अपने ही फैमली के लोगों के यहां से ही लिया. इसके साथ ही वेन्यू को विंटेज थीम डेकोरेशन पर सजाया. इसके लिए घर पर रखी लकड़ियों की यूज किया. इसके साथ ही वेडिंग फोटोग्राफर को सिर्फ आधे दिन के लिए ही बुलाया गया. सैम का सूट 40 हजार रुपये का है जबकि दुल्हन का वेडिंग ड्रेस 1 लाख रुपये का है.
आपको बता दें कि इस तरह थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग से इस कपल ने अपनी पूरी शादी का खर्च 5 लाख रुपये में निपटा लिया. इस तरह उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ 30 गेस्ट को ही बुलाया था. बाकी मेहमानों को रिसेप्शन पर बुलाया गया था. इस तरह शादी के पैसों में बचत करके कपल इन पैसों को घर बनाने के काम में लगाने वाला है.
ये भी पढ़ें-