Sorry Letter: कुछ लोग पेशे से ऐसे होते हैं जहां उनके हर काम पर लोग नजर रखते हैं. लेकिन कुछ लोगों का काम ऐसा होता है, जो कि सभी की नजर में खुद ब खुद आ जाता है. इन्हीं में से एक दिल्ली की सरकारी स्कूल की टीचर मनु गुलाटी भी नजर आ रही है. मनु गुलाटी दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में बतौर टीचर पढ़ाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह क्लास रूम में बच्चों के साथ में डांस करती हुई नजर आ रही थी. लेकिन एक बार फिर से मनु गुलाटी ने स्टूडेंट के क्लास वर्क से जुड़ी हुई कुछ चीजें साझा की हैं जिन पर लोग भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.


बच्चे ने लिखी माफी के चिट्ठी


दरअसल हुआ कुछ यूं कि गुलाटी की क्लास के एक बच्चे ने माफी की चिट्ठी लिखी और वह उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कर दी है. जिसके बाद वह तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. लेकिन आपको यह सब सुनकर लग रहा होगा कि उस बच्चे ने कोई गलती की होगी इसीलिए वह माफी मांग रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है.


क्योंकि गुलाटी ने अपनी क्लास के बच्चों को कहा था कि एक माफी लिखनी है जो कि एक ऐसे सैनिक की तरफ से होगी जिसके घर में बहन की शादी है और उसे छुट्टी नहीं मिल रही है. लेकिन क्लास के एक बच्चे ने कुछ इस तरीके से चिट्ठी लिखी के मनु गुलाटी भी हैरान रह गई. उस बच्चे ने उनका भी दिल जीत लिया. साथ ही साथ जब गुलाटी ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कभी-कभी बच्चे अपने विचारों से हमको भी विसमय से भर दिया करते हैं.


साथ ही साथ में लिखती है कि "मैंने छात्रों से किसी भी ऐसी परिस्थिति की कल्पना करते हुए माफी के चिट्ठी लिखने के लिए कहा था जहां पर उन्हें माफी मांगने की जरूरत होनी चाहिए. लेकिन एक छात्र ने आर्मी ऑफिसर होने की कल्पना कर कुछ ऐसा लिख दिया कि मेरी ड्यूटी मेरी प्राथमिकता है. सेना के जवानों को सलाम. "






कुछ इस तरह लिखी माफी की चिट्ठी


जानकारी के लिए आपको बता दें कि छात्र ने आर्मी अफसर बनकर जो उस माफी की चिट्ठी में लिखा उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.वह उस चिट्ठी में लिखता है कि मुझे दुख होता है कि मैं नहीं आ पाऊंगा क्योंकि इस समय मेरा बॉर्डर खतरे से भरा हुआ है. क्योंकि मेरा देश इस समय खतरे में है. इसी कारण से मैं छुट्टी नहीं ले पा रहा हूं. मां मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं आ नहीं पाऊंगा. बहन की शादी में शामिल भी नहीं हो पाऊंगा. ना ही मैं यह जानता हूं कि इसके बाद कब मैं अपनी बहन से मिलूंगा, इसीलिए मां मेरी ड्यूटी मेरी प्राथमिकता है और कृपा ना आने की वजह से मुझे माफ कर देना.


छात्र के इस नोट की वजह से लोग भी उस पर प्यार लुटा रहे हैं. ट्विटर पर यह नोट खूब पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ साथ कई सारे लोग तो इस छात्र की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर तो लिखता है कि मैम आप आउटस्टैंडिंग है और उसी तरह से आप के छात्र भी बहुत ही बेहतरीन है.


यह भी पढ़ें:
Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
Watch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान